Car Sales Report Feb 2022: फरवरी में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में जबरदस्त इजाफा, टोयोटा की बिक्री धड़ाम; देखिए रिपोर्ट
Car Sales Report Feb 2022 फरवरी 2022 टाटा मोटर्स के लिए काफी अच्छा रहा है जहां उन्होंने अपनी घरेलु बिक्री में 27 फीसदी की वृद्धी दर्ज की वहीं टायोटा किर्लोस्कर पिछले महीने की तुलना में कुल बिक्री में 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने फरवरी में भी भारतीय कार बाजार में दबदबा बरकरार रखा है। वहीं टोयोटा किर्लोस्कर को फरवरी में अपनी कुल बिक्री में 38 फीसदी की गिरावट देखने को मिला है। टाटा मोटर्स ने फरवरी में 73,875 यूनिट्स घरेलु बिक्री की, जिससे सालाना बिक्री दर में कंपनी ने 27 फीसदी की वृद्धी दर्ज की है। आइये जानते फरवरी 2022 सेल्स रिपोर्ट।
टाटा मोटर्स (27 फीसदी वृद्धी)
टाटा मोटर्स ने फरवरी 2021 में 58,366 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि पिछले महीने कंपनी ने 73,875 यूनिट्स की बिक्री की।
टोयोटा किर्लोस्कर (38 फीसदी गिरावट)
टोयोटा किर्लोस्कर ने पिछले साल फरवरी 2021 में 14,075 यूनिट्स की घरेलु बिक्री की थी, वहीं इस साल फरवरी 2022 में केवल 8,745 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे कंपनी ने 38 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।
टाटा मोटर्स ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 47 प्रतिशत बढ़कर 39,981 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 27,225 यूनिट्स थी।
घरेलू बाजार में कॉमर्सियल वाहनों की बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 33,894 यूनिट्स हो गई है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 31,141 यूनिट्स थी।
टायोटा किर्लोस्कर की बिक्री रिपोर्ट को पिछले महीने फरवरी 2022 से तुलना की जाए तो कंपनी ने 19 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है, जहां कंपनी ने जनवरी 2022 में 7328 यूनिट्स कारों की बिक्री की है। कंपनी का कहना है कि टोयोटा किर्लोस्कर की गाड़ियों की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है।
टायोटा किर्लोस्कर का बयान
भारतीय बाजर में पॉजिटिव दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमारी डिमांड भी पहले की तुलना में बढ़ रही है। ऑर्डर बुकिंग में लगातार वृद्धि हुई है, विशेष रूप से इनोवा क्रिस्टा के साथ-साथ फॉर्च्यूनर की बुकिंग ज्यादा मिल रही है। अगले कदम के रूप में हम अपनी तरफ से लंबित ऑर्डर को पूरा करने के लिए तत्पर हैं।
ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।