Tata ने पिछले Auto Expo में जिन मॉडलों का कॉन्सेप्ट किया पेश, उनमें से कौन भरेगी रफ्तार... किसका होगा इंतजार
Bharat Mobility Global Expo 2025 जनवरी के 17 तारीख से लेकर 22 तारीख तक आयोजित होने वाला है। इस Auto Expo में Tata Motors भी अपनी गाड़ियों को दिखाने वाली है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि पिछले ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने जिन गाड़ियों का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था क्या वो इस बार लॉन्च हो सकती है या फिर और इंतजार करना पड़ेगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई ऑटोमेकर की तरफ से कई मॉडल पेश किए जाते हैं। कार निर्माता कंपनियों की तरफ से भविष्य में आने वाली गाड़ियों के कॉन्सेप्ट मॉडल को भारत में लगने वाले ऑटो एक्सपो में दिखाती है। कई बार देखने के लिए मिलता है कि जिन गाड़ियों को ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट मॉडल के दिखाया था वह बाजार में बिक्री के आई ही नहीं। कुछ ऐसा ही टाटा मोटर्स की कॉन्सेप्ट कार के साथ भी देखने के लिए मिला है। पिछले Auto Expo में टाटा मोटर्स की तरफ से कई गाड़ियों को पेश किया गया था, जिनमें से कुछ का इंतजार लोगों को अभी भी है। आइए जानते हैं कि वह कॉन्सेप्ट कार कौन-सी है और उनका भारत में लॉन्च होने में अभी कितना इंतजार करना पड़ सकता है।
Tata Sierra EV
Tata Sierra के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी पेश किया जाएगा। यह तीसरी बार होगा कि कंपनी इसे ऑटो एक्सपो में लोगों को शोकेस करेगी। टाटा इपनी इस इलेक्ट्रिक कार को साल 2020 में हुए ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश कर चुकी है। इसके बाद साल 2023 में इसके डेवलप मॉडल को पेश किया गया था। उस दौरान बताया गया था कि टाटा अपनी इस कार में दो बैटरी पैक 60-80 kWh देगी, जो फुल चार्ज होने के बाद करीब 500 किमी से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम रहेगी।
Tata Harrier EV
Tata Sierra EV की तरह ही Harrier EV भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में तीसरी बार पेश हो सकती है। इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को सबसे पहले साल 2023 के Auto Expo में पेश किया गया था। इसके बाद साल 2024 में हुए भारत मोबिलिटी में डेवलप मॉडल के रूप में पेश हुई थी। इसके लॉन्च होने की उम्मीद ज्यादा है क्योंकि इसके टेस्टिंग मॉडल को कई बार भारत की सड़कों पर देखा जा चुका है, जिससे इसके कई डिटेल्स भी देखने के लिए मिले है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा हैरियर ईवी का मॉडल कॉन्सेप्ट से काफी मिलता-जुलता लगा है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि इलेक्ट्रिक वर्जन में ICE वर्जन से ज्यादा फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा की रेंज के साथ आ सकती है।
क्या टाटा के कॉन्सेप्ट मॉडल होंगे लॉन्च
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि Tata Harrier EV को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। जिसे देखते हुए इसके Auto Expo 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं, बात करें Tata Sierra EV की तो यह इस साल भी सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए कंपनी ऑटो एक्सपो के अपने पवेलियन में रखने वाली है। अब ये दोनों टाटा की इलेक्ट्रिक कारें Auto Expo 2025 में लॉन्च होती है या फिर अभी इनका इंतजार करना पड़ेगा ये तो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान ही पता चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।