नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Upcoming Cars: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने चार अपडेटेड मॉडल्स के साथ बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले चार महीने के भीतर कंपनी अपने नए मॉडलों को पेश करेगी। इनमें CNG और डार्क एडिशन जैसे मॉडलों को लाया जा रहा है।
ये कारें होंगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स कम्पैक्ट एसयूवी के रूप में आने वाली पंच और अल्ट्रोज के CNG मॉडल को जून 2023 में लॉन्च करने वाली है। वहीं, हैरियर और सफारी का डार्क एडिशन के ADAS फीचर्स से लैस मॉडल्स को इसी साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।
Safari और Harrier डार्क एडिशन
सफारी और हैरियर के डार्क एडिशन कारों को बीते साल लॉन्च किया गया है। अब मार्च में इनके ADAS फीचर्स से लैस मॉडल्स आ रहे हैं। साथ में सफारी और हैरियर रेड डार्क एडिशन (Safari and Harrier Red Dark Editions) भी पेश किए जाएंगे। नए फीचर्स में इन कारों को 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, नया सात इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिक्स-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और 360 डिग्री कैमरा जैसी कई सुविधाओं को जोड़ा जाएगा।
कार के अंदर रेड सीट अपहोल्स्ट्री, डोर ग्रैब हैंडल, रुफ लाइनर और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट रेड कलर में फिनिश देखने को मिल सकता है, जबकि बाहर की तरफ, ब्लैक-आउट ग्रिल के साथ हेक्सागोनल डिजाइन, लाल पेंट में ब्रेक कैलीपर्स और रेड थीम देखने को मिलता है। बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 में देखे गए सफारी डार्क एडिशन मॉडल से पता चलता है कि कंपनी आने वाली कार को फेसलिफ्ट लुक भी दे सकती है।
Punch और Altroz का CNG मॉडल
टाटा मोटर्स के पंच और अल्ट्रोज कारों के सीएनजी मॉडलों को इस साल जून में लाया जा सकता है। iCNG इंजन के रूप में कार को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 84bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेस्ट करने में सक्षम होगा। वहीं, CNG मोड में कार 76bhp की पावर और 97Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
ये भी पढ़ें-
सनरूफ वाली कार से हो सकते हैं दुर्घटना के शिकार, मौज -मस्ती की तो कटेगा चालान
कार में म्यूजिक सिस्टम लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, हो न जाएं ठगी के शिकार
