Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata, Maruti, Mahindra... छूट के मामले में इन 'देसी ब्रांड्स' का नहीं है कोई जोड़, दे रहे 3 लाख तक के ऑफर्स

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 08:37 AM (IST)

    Tata Maruti Mahindra 2022 Diwali Discount Offers अगर आप भी दिवाली में टाटा महिंद्रा या मारुति की गाड़ियों को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास लाखों रुपये बचाने का मौका है। इन कंपनियों के चुनिंदा मॉडल्स पर शानदार दिवाली डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। पूरी लिस्ट नीचे देखें।

    Hero Image
    Tata, Maruti, Mahindra Diwali Discount Offers 2022, See List

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata, Maruti and Mahindra Diwali 2022 Discount: दिवाली पर एक नई कार खरीदने वाले हैं और भारत के कुछ शानदार देसी ब्रांड्स यानी कि टाटा, महिंद्रा और मारुति की गाड़ियों में से किसी एक को लेने का मन है? तो यह आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। आपको बता दें कि ये सभी ब्रांड इस धनतेरस शानदार डिस्काउंट दे रहे हैं। इन कंपनियों की चुनिंदा गाड़ियों की खरीद पर ग्राहक लगभग 3 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। तो चलिए एक नजर इन दिवाली ऑफर्स ( Diwali Offers) पर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors Diwali 2022 Discount

    इस दिवाली टाटा अपनी हैरियर या सफारी एसयूवी पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है।। इन गाड़ियों पर आप अधिकतम 60,000 तक की बचत कर पाएंगे। इन ऑफर्स को एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट के रूप में लिया जा सकता है।

    इसके अलावा, टिगोर CNG कार की खरीद पर अधिकतम 25,000 रुपये, पेट्रोल मॉडल पर 20,000 रुपये और टियागो मॉडल की खरीद पर भी 20,000 की बचत कर सकते हैं।

    Tata Motors India Diwali Offers: दिवाली पर खरीदने वाले हैं कार? टाटा अपनी इन गाड़ियों पर दे रही तगड़ा डिस्काउंट

    Maruti Diwali 2022 Discount

    इस दिवाली मारुति की कारों में भी आपको छूट मिल रही है। मारुति सुजुकी सेलेरियो की खरीद पर आप इसके मैनुअल वेरिएंट पर 39,000 रुपये तक के बेनेफिट ले सकते हैं। वहीं, इसके V, Z, Z+मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट्स के लिए 54,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

    इस कार के अलावा, सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वैगनआर पर 31,000 रुपये तक का  डिस्काउंट मिल रहा है और टाटा टियागो में अधिकतम 23,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर का लाभ लिया जा सकता है।

    Mahindra Diwali 2022 Discount

    देशी कार ब्रांड की हमारी इस लिस्ट में सबसे ज्यादा छूट महिंद्रा दे रही है। इसके Alturas G4 मॉडल में ग्राहकों को लगभग 3 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 2,20,000 रुपये नगद छूट, 2,20,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट, 20,000 रुपये सहायक छूट और 5,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर के रूप में ले रहे हैं। इसकी शुरुआती कीमत 30.68 लाख रुपये हैं, जो कि टॉप मॉडल के लिए 31.88 लाख रुपये तक जाती है।

    इसके अलावा, स्कॉर्पियो मॉडल को खरीदने पर आपको 1.75 लाख रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।

    ये भी देखें-

    Diwali Discount Offer: Mahindra और Toyota की गाड़ियों पर मिल रहा छप्पर फाड़ डिस्काउंट, 1.75 लाख तक की है छूट