Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Harrier के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौन-से फीचर? जानें आपके लिए कौन-सा बेस्ट

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:14 PM (IST)

    2025 Tata Harrier को छह वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें एडवेंचर X और एडवेंचर X प्लस दो नए वेरिएंट हैं। एसयूवी 2-लीटर डीजल इंजन से लैस है जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है। बेस-स्पेक मॉडल में 6 एयरबैग मिलते हैं जबकि टॉप-एंड वेरिएंट में 7 एयरबैग लेवल-2 ADAS सूट JBL ऑडियो सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं।

    Hero Image
    Tata Harrier का वेरिएंट वाइज फीचर्स डिटेल्स

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स ने हाल ही में Tata Harrier के दो नए वेरिएंट Adventure X और Adventure X+ को लॉन्च किया है। इन दो वेरिएंट के लॉन्च होने के बाद अब यह छह वेरिएंट में आती है, जो Smart, Pure X, Adventure X, Adventure X Plus, Fearless X और Fearless X Plus है। हम यहां पर आपको इन सभी वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में विस्तार में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि Tata Harrier के वेरिएंट एक दूसरे कितने अलग है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Tata Harrier Smart

    Tata Harrier

    स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
    बाहरी विशेषताएं
    • LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
    • LED टर्न इंडिकेटर्स
    • LED DRLs
    • LED टेललाइट्स
    • 17-इंच अलॉय व्हील्स
    आंतरिक विशेषताएं
    • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
    • फ्रंट रो कपहोल्डर्स
    • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग वाली दूसरी पंक्ति की सीटें
    आराम और सुविधा
    • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
    • रियर वेंट के साथ ऑटो AC
    • टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
    इंफोटेनमेंट
    • कोई नहीं
    सुरक्षा
    • 6 एयरबैग
    • रियर पार्किंग सेंसर्स
    • डे/नाइट IRVM
    • ट्रैक्शन कंट्रोल
    • हिल स्टार्ट असिस्ट
    • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज

    यह वेरिएंट हैरियर का बेस-स्पेक ट्रिम है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सभी LED लाइटिंग एलिमेंट्स, अलॉय व्हील और 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता है।

    2. Tata Harrier Pure X

    Tata Harrier

    स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
    एक्सटीरियर
    • रूफ रेल्स
    • शार्क फिन एंटीना
    इंटीरियर
    • ऐश ग्रे इंटीरियर थीम
    • लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
    आराम और सुविधा
    • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
    • पैनोरमिक सनरूफ
    • क्रूज़ कंट्रोल
    • ऑटो फोल्ड के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs
    • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
    • 4-तरफा ऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर सीट
    • पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमैटिक में)
    इंफोटेनमेंट
    • 10.25-इंच इंफोटेनमेंट
    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले
    • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम
    सुरक्षा
    • ऑटो हेडलाइट्स
    • रेन-सेंसिंग वाइपर्स
    • 360-डिग्री कैमरा
    • रियर वॉशर और वाइपर

    यह वेरिएंट बेस से ऊपर वाला वेरिएंट है। इस वेरिएंट को Dark एडिशन में भी पेश किया जाता है। इसमें बाहर की तरफ रूफ रेल्स और शार्क-फिन एंटीना के साथ ही 4-स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी दिया जाता है। साथ ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है।

    3. Tata Harrier Adventure X

    Tata Harrier

    स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
    एक्सटीरियर
    • 18-इंच अलॉय व्हील्स (केवल Dark एडिशन में)
    • रियर पार्सल शेल्फ
    इंटीरियर
    • ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम (केवल Dark एडिशन में)
    • ब्लैक और टैन इंटीरियर थीम
    • लेदरेट अपहोल्स्ट्री
    • फ्रंट सीट बैक पॉकेट्स
    • इल्युमिनेटेड ग्लोवबॉक्स और बूट
    आराम और सुविधा
    • 6-तरफा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
    • मल्टी-ड्राइव मोड्स
    • ड्राइवर साइड विंडो के लिए वन-टच ऑटो अप/डाउन
    इंफोटेनमेंट
    • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम
    सुरक्षा
    • रियर डिफॉगर

    यह हैरियर का नया वेरिएंट है। इसमें 6-तरफा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ ही 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, मल्टी-ड्राइव मोड्स और एक रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। इस वेरिएंट को भी Dark Edition में पेश किया जाता है।

    4. Tata Harrier Adventure Plus

    Tata Harrier

    स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
    एक्सटीरियर
    • एडवेंचर एक्स वाले फीचर्स
    इंटीरियर
    • एडवेंचर एक्स वाले फीचर्स
    आराम और सुविधा
    • एडवेंचर एक्स वाले फीचर्स
    इंफोटेनमेंट
    • एडवेंचर एक्स वाले फीचर्स
    सुरक्षा
    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
    • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
    • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में)
    • सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक
    • ड्राइवर ड्राउज़ीनेस डिटेक्शन

    यह वेरिएंट भी Adventure X की तरह ही हैरियर का नया वेरिएंट है। इसमें एडवेंचर X से कुछ ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसे भी Dark Edition में पेश किया जाता है।

    5. Tata Harrier Fearless X

    Tata Harrier

    स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
    एक्सटीरियर
    • 18-इंच अलॉय व्हील्स
    • आगे और पीछे कनेक्टेड लाइटिंग
    • सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स
    इंटीरियर
    • एंबिएंट लाइटिंग
    आराम और सुविधा
    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
    • वायरलेस फोन चार्जर
    • मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
    • डुअल-ज़ोन ऑटो AC
    • दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए विंग-टाइप हेडरेस्ट
    • कप होल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट
    • दूसरी पंक्ति की खिड़कियों में सनशेड
    • कीलेस एंट्री
    इंफोटेनमेंट
    • 12.3-इंच टचस्क्रीन
    • 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम
    सुरक्षा
    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
    • ऑटो-डिमिंग IRVM

    यह हैरियर का टॉप-स्पेक से ठीक नीचे वाला वेरिएंट है। इसमें कुछ ऐसी चीजों को शामिल किया गया है, जिससे इसे प्रीमियम लुक मिलता है। साथ ही इसमें कनेक्टेड LED लाइटिंग, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन ऑटो AC जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं। इस वेरिएंट को भी Dark Edition के रूप में ऑफर किया जाता है।

    6. Tata Harrier Fearless X Plus

    Tata Harrier

    स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
    एक्सटीरियर
    • आगे और पीछे DRLs पर वेलकम और गुडबाय एनीमेशन
    • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट LED फॉग लाइट्स
    • रियर फॉग लाइट
    इंटीरियर
    • कूल्ड स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट
    आराम और सुविधा
    • जेस्चर-नियंत्रित पावर्ड टेलगेट
    • 4-तरफा पावर एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
    • इल्यूमिनेटेड एलिमेंट्स के साथ पैनोरमिक सनरूफ
    • AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर
    • रिमोट AC ऑन/ऑफ
    इंफोटेनमेंट
    • 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम
    • कनेक्टेड कार टेक
    सुरक्षा
    • 7 एयरबैग
    • फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
    • हिल डिसेंट कंट्रोल
    • लेवल 2 ADAS

    यह हैरियर का टॉप वेरिएंट है। इसमें कई प्रीमियम और बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं। फियरलेस X प्लस के फीचर्स आपको एक प्रीमियम एसयूवी खरीदने जैसा महसूस कराते हैं। इस वेरिएंट को Dark और Stealth एडिशन में भी ऑफर किया जाता है। यह स्पेशल एडिशन खास कलर ऑप्शन और सिग्नेचर बैजिंग के साथ आते हैं।

    कितनी है कीमत?

    वेरिएंट शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, रुपये में)
    Smart 14,99,990
    Pure X 17,99,000
    Adventure X 18,99,000
    Adventure X Plus 19,34,000
    Fearless X 22,34,000
    Fearless X Plus 24,44,000

    Tata Harrier को भारतीय बाजार में 15 लाख रुपये से 24.44 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जा रहा है। भारत में इसका मुकाबला Jeep Compass और MG Hector के साथ-साथ Hyundai Creta और Kia Seltos के कुछ वेरिएंट से देखने के लिए मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Tata Nexon Vs Hyundai Venue: इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में किस एसयूवी को खरीदना होगा बेहतर विकल्‍प, जानें डिटेल