Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 एयरबैग वाली टाटा की ये दमदार कार डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, मात्र 25 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 10:50 AM (IST)

    Tata Harrier facelift अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये में इसे बुक कर सकते हैं। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एक 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है।नई हैरियर एसयूवी सेफ्टी के मामले में भी नंबर वन है। नई हैरियर में अपडेट बीएस- 6 फेज-2 नॉर्म्स वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है।

    Hero Image
    नई हैरियर में बीएस- 6 फेज-2 नॉर्म्स वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने अपनी हैरियर फेसलिफ्ट को 17 अक्टूबर को लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार में कुल 7 कलर ऑप्शन दिए हैं इसके साथ ही ये कुल 10 वेरिएंट में आती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 हजार रुपये में करें बुक

    अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये में इसे बुक कर सकते हैं। इस एसयूवी की डिलीवरी आने वाले हफ्तों में शुरू होने की संभावना है। चलिए आपको इस एसयूवी के बारे में और भी विस्तार से बताते हैं।

    फीचर्स

    कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, जेस्चर-कंट्रोल पावर्ड टेलगेट, वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और एडास,  एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और एक डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है।

    सेफ्टी रेटिंग

    नई हैरियर एसयूवी  सेफ्टी के मामले में  भी नंबर वन है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को कई दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।  इस कार के टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग मिलते हैं। अन्य सेफ्टी फीचर्स के अलावा इसमें ADAS जैसी कई तकनीक भी शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सेफ्टी में एसयूवी ने 34 में से 33.05 नंबर प्राप्त हुए हैं और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी में 49 में से 45 नंबर मिले हैं। जिसको मिलाकर सेफ्टी में टोटल स्कोर 78.05 अंक है।

    इंजन

    नई हैरियर में अपडेट बीएस- 6 फेज-2 नॉर्म्स वाले 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलते हैं। जो 168 bhp की पावर और 350Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल  गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आता है। जो 16.8kmpl का माइलेज और 14.6kmpl का माइलेज देता है।

    यह भी पढ़ें-

    7 सीटर कार खरीदने का शानदार मौका, बंपर डिस्काउंट समेत कई बेनिफिट्स शामिल, 65 हजार रुपये तक की कर सकते हैं बचत