Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले Tata Harrier EV का दिखा दम, 500km रेंज समेत मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

    Tata Harrier EV को कंपनी ने पेश किया है। इसमें कई बेहतरीन प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। टाटा हैरियर ईवी के डिजाइन को इसके ICE मॉडल की तरह रखा गया है बस इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) 500 किमी तक की रेंज और मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन मिल सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 10 Mar 2025 05:13 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Harrier EV लॉन्च से पहले पेश हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी प्रोडक्शन-स्पेक Tata Harrier EV को पेश किया है। इसे पेश करने के साथ ही यह कितनी दमदार है यह भी कंपनी ने बता दिया है। इसके शोकेस होने के बाद जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। यह देखने में तकरीबन अपने ICE मॉडल जैसी दिखती है, लेकिन इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं। आइए जानते हैं कि मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Harrier EV में कौन-से फीचर्स देखने के लिए मिलेगें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. डिजाइन

    Tata Harrier EV को टाटा मोटर्स की ICE मॉडल की तरह डिजाइन में कुछ छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं, ताकि इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाया जा सकें।

    Tata Harrier EV

    1. फ्रंट: इसपर नया ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल देने के साथ ही बम्पर के डिजाइन में कुछ बदलाव किया गया है। इसमें कनेक्टेड LED DRLs और LED हेडलाइट्स को पहले की तरह बरकार रखा गया है।
    2. प्रोफाइल: इसमें नए अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो एरो-स्पेशिफिक कवर के साथ आते हैं और इसके दरवाजों पर ev बैज दिया गया है।
    3. रियर: इसके पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स दी गई है। इसमें दिए गए बम्पर पहले की तरह है, जो फ्रंट बम्पर के डिजाइन से मेल खाते हैं।

    Tata Harrier EV

    2. इंटीरियर्स

    Tata Harrier EV के इंटीरियर्स में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, जो इसे स्टैंडर्ड कार से ज्यादा अलग नहीं करता है, लेकिन इसमें कुछ प्रीमियम टच दिया गया है। इसमें मॉडर्न और क्लासिक ड्यूल डिस्प्ले सेटअप और चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके कॉकपिट में ग्रे और सफेद रंकी की स्कीम दी गई है, जो इसे प्रीमियम लुक देती है।

    Tata Harrier EV

    3. फीचर्स

    इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जो निम्नलिखित है-

    • 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ)
    • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
    • पैनोरमिक सनरूफ
    • पावर फ्रंट सीट्स (वेंटिलेशन के साथ)
    • मल्टी-कलर एम्बियंट लाइटिंग
    • 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम (सबस्पीकर के साथ)

    इसमें कुछ खास EV फीचर्स भी मिलते हैं-

    • Summon Mode: इसकी मदद से आप कार को कीफॉब से आगे और पीछे मूव कर सकते हैं।
    • EV-Specific Features: इसमें वेहिकल-टू-लोड (V2L) और वेहिकल-टू-चार्ज (V2C) भी दिया गया है।

    Tata Harrier EV

    सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी के मामले में Tata Harrier EV को कई सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें 7 एयरबैग्स, ABS, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स लैस है।

    4. पावरट्रेन और रेंज

    Tata Harrier EV को टाटा की "Acti.ev" प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, जो इसे काफी बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियं इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD), 500 किमी तक की रेंज और मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन मिल सकते हैं।

    5. कीमत

    Tata Harrier EV की कीमत करीब 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होने की उम्मीग है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, महिंद्रा XUV9e और BYD Atto 3 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से देखने के लिए मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- Honda की कारों पर March 2025 में मिल रहा तगड़ी बचत का मौका, मिल रहे 90 हजार रुपये तक के Discount Offers