Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Harrier.ev के सभी QWD वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा, किस वेरिएंट की कितनी कीमत

    टाटा मोटर्स ने अपनी पावरफुल एसयूवी Harrier.ev के क्वाड व्हील ड्राइव (QWD) वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की है। यह भारत की पहली ड्यूल-मोटर एसयूवी है, जो 627 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसे भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसकी शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपये है और बुकिंग 2 जुलाई से शुरू होगी।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 27 Jun 2025 09:11 PM (IST)
    Hero Image

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी सबसे पावरफुल SUV Harrier.ev को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी इसके रियल व्हील ड्राइव की कीमतों की घोषणा की थी। अब कंपनी ने अब इसके क्वाड व्हील ड्राइव (QWD) कीमतों को जारी किया है। टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आई है। आइए Tata Harrier.ev QWD कीमतों के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harrier.ev की बैटरी और रेंज

    • Harrier ev QWD भारत की पहली ऐसी एसयूवी है जो ड्यूल-मोटर तकनीक के साथ आती है। यह फ्रंट में 158 PS (116 kW) और रियर में 238 PS (175 kW) की पावर जनरेट करती है। इसके साथ ही यह 504 Nm का टॉर्क भी देती है। जिससे यह 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड केवल 6.3 सेकंड में पकड़ लेती है। इसमें 6 टेरेन मोड और ऑफ-रोड असिस्ट मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
    • इसमें 65 kWh और 75 kWh क्षमता की बैटरी के विकल्‍प को दिया गया है। जिससे इसे 627 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। एसयूवी को 120 kW फास्‍ट चार्ज से 20 से 80 फीसदी चार्ज होने में 25 मिनट का समय लगता है। 15 मिनट के फास्‍ट चार्ज से 250 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

    Harrier.ev के सेफ्टी फीचर्स

    हाल ही में Harrier ev का भारत NCAP में क्रैश टेस्ट किया गया है। इस क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है। वयस्क यात्री सुरक्षा (AOP) में इसने 32 में से 32 अंक हासिल किए हैं, जो एक बेहतरीन स्कोर है। वहीं, बाल यात्री सुरक्षा (COP) में इसने 49 में से 45 अंक प्राप्त किए हैं।

    कीमतें और बुकिंग

    वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
    Adventure 65 21.49 लाख रुपये
    Adventure S 65 21.99 लाख रुपये
    Fearless+ 65 23.99 लाख रुपये
    Fearless+ 75 24.99 लाख रुपये
    Empowered 75 27.49 लाख रुपये
    Empowered 75 QWD 28.99 लाख रुपये

    Harrier.ev की RWD (रियर-व्हील ड्राइव) वेरिएंट की कीमतों को पहले ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। अब QWD वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की गई है। पूरी Harrier.ev रेंज की शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इस दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग 2 जुलाई से शुरू हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें-