Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Curvv EV को मिलेंगे कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स, 7 अगस्त को रही है मेगा एंट्री

    टाटा सफारी की तरह आने वाली टाटा कर्व में इलेक्ट्रिक टेलगेट होगा जिसे हाइयर ट्रिम्स में पेश किया जाएगा। टाटा कर्व ईवी इस फीचर्स के साथ आने वाली सेगमेंट की पहली कूप एसयूवी होगी।इन सभी सेगमेंट-फर्स्ट पेशकशों के अलावा कर्व कूप एसयूवी में वॉयस असिस्टेंस के साथ पैनोरमिक सनरूफ लेवल 2 ADAS तकनीक टाटा की iRA कनेक्टेड तकनीक और एम्बिएंट लाइटिंग होगी।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Sat, 27 Jul 2024 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Curvv EV 7 अगस्त को लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Curvv EV भारतीय बाजार में 7 अगस्त, 2024 को एंट्री मारेगी। इसे शुरुआत में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा, इसके बाद सितंबर के शुरुआती हफ्तों में इसका ICE वर्जन भी पेश होगा।

    Citroen Basalt से होगी सीधी टक्कर 

    Tata Curvv EV का सीधा मुकाबला आगामी Citroen Basalt से होने वाला है। भारतीय ऑटोमेकर टाटा मोटर्स ने इसे कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स देने वाली है।इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला बड़ा 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम शामिल है। यह यूनिट हुंडई क्रेटा के 10.25 इंच के इंफो यूनिट से बड़ी है। इसके अलावा, कूप एसयूवी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जिसमें डेडिकेटेड मैप व्यू होगा और इसे नेक्सन ईवी से लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Tata Nexon CNG जल्द मारेगी एंट्री, बेहतरीन बूट स्पेस के साथ मिलेगा अच्छा माइलेज

    मिलेंगे ये सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स 

    टाटा सफारी की तरह, आने वाली टाटा कर्व में इलेक्ट्रिक टेलगेट होगा, जिसे हाइयर ट्रिम्स में पेश किया जाएगा। टाटा कर्व ईवी इस फीचर्स के साथ आने वाली सेगमेंट की पहली कूप एसयूवी होगी। इस कूप एसयूवी के हाईयर ट्रिम्स में फ्लश-फिटेड डोर हैंडल होने की उम्मीद है, जैसा कि Mahindra XUV700 में देखा गया है।

    इन सभी सेगमेंट-फर्स्ट पेशकशों के अलावा, कर्व कूप एसयूवी में वॉयस असिस्टेंस के साथ पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS तकनीक, टाटा की iRA कनेक्टेड तकनीक, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-स्टेप मेमोरी फंक्शन के साथ 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स, फ्रंट और रियर टाइप सी चार्जर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑल-डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और बहुत कुछ दिया जाएगा। टाटा की नई कूप एसयूवी में 500 लीटर का बूट स्पेस होगा।

    यह भी पढ़ें- Tata Curvv ev के टॉप 5 फीचर्स, जो इसे बनाने हैं ज्यादा प्रीमियम और सेफ