Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Curvv EV की बुकिंग शुरू; 23 अगस्‍त से मिलेगी डिलीवरी, किन वजहों से खरीदना चाहिए?

    Tata Curvv EV की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। कर्व ईवी की बुकिंग को आप इसके वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करने के साथ ही टाटा डीलरशिप के जरिए भी कर सकते हैं। कंपनी कर्व ईवी की मॉडलों की डिलीवरी 23 अगस्त से शुरू कर देगी। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि टाटा कर्व ईवी की बुकिंग किन वजहों से करनी चाहिए।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 12 Aug 2024 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Curvv EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीतम 17.49 लाख रुपये है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Curvv EV भारतीय मार्केट में 7 अगस्त को लॉन्च हुई थी। अब इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। कर्व को आप ऑनलाइन या अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं। टाटा कर्व की डिलीवरी 23 अगस्त से शूरू होने जा रही है। आइए जानते हैं कि टाटा कर्व इलेक्ट्रिक को आपको क्यों खरीदना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन फीचर्स के साथ आती है Tata Curvv EV

    Curvv EV में वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग केबिन थीम दी गई है। इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट इंटीरियर और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा टाटा ने Curvv EV में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और 9-स्पीकर JBL-ट्यून्ड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट पर इंफोटेनमेंट सिस्टम में Arcade.ev ऐप सूट और आप इसमें OTT ऐप के ज़रिए गेम खेल खेलने के साथ ही कंटेंट देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Tata Curvv EV Vs BYD Atto3: फीचर्स, रेंज और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर, पढ़ें पूरी खबर

    कितनी सुरक्षित है टाटा कर्व

    पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    सिंगल चार्ज में कितना दौड़ेगी Tata Curvv EV

    टाट कर्व ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है, जो 45 किलोवाट और 55 किलोवाट बैटरी पैक है। यह 70 किलोवाट के अधिकतम आउटपुट के साथ डीसी फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, जिससे बैटरी 40 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें 7.2 किलोवाट एसी चार्जर भी मिलता है, जिससे आप 45 किलोवाट बैटरी पैक को 6.5 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत और 55 किलोवाट बैटरी पैक को लगभग 8 घंटे में चार्ज करने में लगते हैं।

    17.49 लाख रुपये है शुरुवाती कीमत

    Tata Curvv EV की एक्स-शोरूम कीतम 17.49 लाख रुपये से लेकर 21.99 लाख रुपये तक है। भारतीय मार्केट में टाटा की यह गाड़ी एमजी जेडएस ईवी, आगामी हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स टक्कर देगी।

    यह भी पढ़ें- Tata Curvv के पेट्रोल-डीजल वेरिएंट में मिलेंगे 6 कलर ऑप्शन, 2 सितंबर को होगा कीमतों का एलान