Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Curvv EV की रेंज और बैटरी पैक डिटेल्स आई सामने, 10 मिनट की चार्जिंग में चलेगी 100km

    Tata Curvv EV की ड्राइविंग रेंज और बैटरी पैक की डिटेल्स सामने आई है। जिसके मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। आइए जानते हैं कि यह ईवी किन-किन फीचर्स से लैस रहने वाली है और भारत में इसकी कीमत कितनी होगी।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 23 Jul 2024 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Curvv EV की ड्राइविंग रेंज की डीटेल्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में टाटा कर्व ईवी को लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमतें भारत में 7 अगस्त को बताई जाएगी। इसके बाद अगले महीने के अंत में ICE डेरिवेटिव की कीमत का खुलासा किया जाएगा। कीमते सामने आने से पहले टाटा कर्व ईवी की संभावित ड्राइविंग रेंज और बैटरी पैक की डिटेल्स सामने आई है। आइए जानते है इसके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगा ड्राइविंग रेंज

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्व ईवी में दो बैटरी बैक ऑप्शन दिया गया है। इसके टॉप-स्पेक वर्जन में 55kWh यूनिट हो सकती है, जो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ी हुई हो सकती है। यह बेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने के बाद 600 किमी की रेंज देखने के लिए मिल सकती है। यह डीसी फास्ट चार्जिंग मिलेगा। जिसकी वजह से SUV 10 मिनट की चार्जिंग में 100 किमी तक का रेंज देगी। कर्व ईवी की लोअर-स्पेक वर्जन की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है।

    यह भी पढ़ें- X-Trail के बाद एक और Electric SUV को लाने की तैयारी में Nissan, होंगे बेहतरीन फीचर्स और मिलेगी 500 किलोमीटर की रेंज

    क्या होंगे फीचर्स

    कर्व ईवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और बहुत कुछ देखने के लिए मिलेगा।

    कितनी होगी कीमत

    टाटा कर्व ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख से लेकर 24 लाख रुपये तक हो सकती है। भारत में इसकी बिक्री शुरू होने के बाद इसकी BYD Atto 3, MG ZS EV, महिंद्रा XUV400 और हुंडई क्रेटा EV और होंडा एलिवेट EV जैसी आने वाली कारों से टक्कर देखने के लिए मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Skoda की इस सेडान कार को मिलेगा मिड लाइफ अपडेट, Facelift में मिलेंगे नए फीचर्स