Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 स्टार रेटिंग वाली Tata Altroz की बढ़ती डिमांड, खरीदने से पहले यहां जानें आपको कितना करना पड़ेगा इंतजार

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 08:00 AM (IST)

    Tata Altroz को 5 स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए इस कार में रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट डुअल एयरबैग्स मिलते हैं। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल 1.2 लीटर पेट्रोल -सीएनजी और 1.5 लीटर डीजल ऑप्शन मिलता है।इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख रुपये है।

    Hero Image
    5 स्टार रेटिंग वाली Tata Altroz की बढ़ती डिमांड

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही टाटा को सेफ्टी के लिए भी जाना जाता है। हाल के दिनों में टाटा ने अल्ट्रोज को लॉन्च किया था। जिसके बाद से ही मार्केट में इसकी अच्छी -खासी डिमांड है। बढ़ती डिमांड के कारण इस कार की वेटिंग पीरियड भी बढ़ गई है जो लगभग 6 सप्ताह तक पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz

    आपको बता दें, अगर आप इस कार को खरीदने के बाद आपको लगभग 6 सप्ताह तक का इंतजार करना होगा। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख रुपये है। चलिए आपको इस कार से जुड़ी जानकारी देते हैं।

    Tata Altroz इंजन

    इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल , 1.2 लीटर पेट्रोल -सीएनजी और 1.5 लीटर डीजल ऑप्शन मिलता है। इसे 5 स्पीड यूनिट से जोड़ा गया है। इसमें 6 स्पीड का DCA ट्रांसमिशन केवल 1.2 लीटर एनए पेट्रोल तक सीमित है। इसके सभी इंजन को RDE और BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स में अपडेट किया गया है।  

     

    Tata Altroz कीमत

    वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को कुल 10 मॉडल में लॉन्च किया था। जिसमें से  7 ICE और 3 इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल है। इसमें दो हैचबैक भी शामिल हो सकते हैं। पांच सीटों वाली हैचबैक को चार पावरट्रेन ऑप्शन में 8 वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसकी कीमत 6,59,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।

    Tata Altroz वेटिंग पीरियड ?

    अगर आप इस कार के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट को  सितंबर में घर ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, बुकिंग के बाद से 3 से 4 सप्ताह का इंतजार करना होगा। दूसरी ओर डीजल वेरिएंट खरीदने पर आपको लगभग 2 सप्ताह का इंतजार करना होगा। 

    Tata Altroz सेफ्टी फीचर 

    Tata Altroz को 5 स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए इस कार में रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट , डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक स्वे कंट्रोल मिलता है। 

    ये भी पढ़ें-

    Top 10 Sedans August 2023: पिछले महीने इन सेडान कारों का रहा जलवा, देखिए टॉप-10 की लिस्ट