Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz Turbo के लॉन्च से पहले लीक हुई इंजन और फीचर्स से जुड़ी जरूरी डीटेल्स, देखने को मिलेंगे बड़े अपडेट्स

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2021 08:00 AM (IST)

    कंपनी नई कार को Tata Altroz iTurbo के नाम से मार्केट में उतारेगी जिसमें 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो कि 5500 आरपीएम पर 108 बीएचपी की पावर और 1500 से 5500 आरपीएम पर 140 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा है।

    Hero Image
    Tata Altroz Turbo की डीटेल्स आईं सामने

    नई दिल्ली ,ऑटो डेस्क। होमग्रोन कार मेकर Tata Motors भारत में अपनी Tata Altroz Turbo को लॉन्च करने की तैयारी में है और लगातार इसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जाता रहा है। हाल ही में कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया था और अब भारत में इस कार की लॉन्चिंग से पहले ही इसके इंजन और फीचर्स से जुड़ी जरूरी डीटेल्स सामने आ गई हैं। आज इस खबर में हम आपको कार से जुड़ी हुई इन्हीं डीटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इस कार का एक ब्रोशर लीक हुआ है जिससे इसके बारे में अहम जानकारियां मिली हैं। इस ब्रोशर के हिसाब से कंपनी नई कार को Tata Altroz iTurbo के नाम से मार्केट में उतारेगी जिसमें 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो कि 5,500 आरपीएम पर 108 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 1,500 से 5,500 आरपीएम पर 140 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा है। इस इंजन से जुड़ी सबसे बड़ी बात ये है कि मौजूदा अल्ट्रोज की तुलना में इसका इंजन 28 फीसद ज्यादा पावर और 24 फीसद ज्यादा टॉर्क जेनरेट कर पाएगा जिससे ग्राहकों को एक बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

    अन्य अपडेट्स की बात करें तो इस कार में ग्राहकों को दो ड्राइविंग मोड मिलेंगे जिनमें City और Sports मोड शामिल है जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं। इसके साथ ही कार में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है जिनमें एबीएस के साथ ईबीडी, एंटीग्लेयर आईआरवीएम, डुअल फ्रंट एयरबैग्स और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो कार में ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, टिल्ट स्टीयरिंग, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कम्पैटिबिलिटी के साथ 17.78 सेमी हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंटेलिजेंट रियल टाइम असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन शामिल हैं। Altroz iTurbo की रेंज एक्सएम+ वेरिएंट से शुरू हो जाएगी जिसे हार्बर ब्लू, डाउनटाउन रेड, एवेन्यू व्हाइट, हाईस्ट्रीट गोल्ड और मिडटाउन ग्रे जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा।

    हिंदी, इंग्लिश और हिंग्लिश में लेगी वॉइस कमांड: अभी हाल ही में लॉन्च हुई 2021 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की तरह ही Tata Altroz iTurbo में भी वॉइस कमांड तकनीक दी जाएगी और सबसे ख़ास बात ये है की इसमें आप हिंदी, इंग्लिश और हिंग्लिश में 70 से ज्यादा कमांड दे सकते हैं और इनकी मदद से कार के कुछ जरूरी फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं।

    एक्सप्रेस कूल: कार में एयर कंडीशनर चलाने के बाद केबिन को ठंडा होने में कुछ समय लगता है लेकिन नई Altroz iTurbo में एक्सप्रेस कूल तकनीक ऑफर की जाएगी जिससे एयर कंडीशनर चलाने के कुछ मिनटों में ही कार का केबिन ठंडा हो जाएगा। यह तकनीक फास्ट कूलिंग को सपोर्ट करती है।