Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz: टाटा की इस प्रीमियम हैचबैक को मिलने वाला है नया वेरिएंट, एडवांस फीचर्स से होगी लैस

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 21 May 2023 08:57 AM (IST)

    कार निर्माता XT और XT डार्क वेरिएंट में कुछ नए फीचर्स पेश करेगा जिसमें लेदर सीट लेदर कोटेड स्टीयरिंग व्हील (केवल डार्क संस्करण) हाइपर-स्टाइल वाले पहिये रिवर्स कैमरा क्लाइमेट कंट्रोल रियर हेडरेस्ट आदि शामिल हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Tata Altroz: एडवांस फीचर्स से होगी लैस

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Altroz ​​​​को जल्द ही एक नया वेरिएंट मिलना वाला है, जो तीनों इंजन ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाएगा। इस नए वेरिएंट का नाम XM+ (S) वेरिएंट है, जो XM+ और XT वेरिएंट के बीच होगा। नया मिड-स्पेक वेरिएंट तीन ईंधन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 1.2L एक्सिपिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल, 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल और CNG किट के साथ 1.2L पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनरूफ फीचर से लैस?

    TATA Altroz के नए XM+ (S) वैरिएंट में रेन-सेंसिंग वाइपर्स, शार्क फिन एंटेना और निटेड रूफ लाइन के साथ कई अन्य एडवांस फीचर्स के साथ आएंगे। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ जैसे फीचर्स सीएनजी वर्जन के लिए रिजर्व रहेंगे।

    मिलेंगे कितने एडवांस फीचर्स?

    इसके अलावा, कार निर्माता XT और XT डार्क वेरिएंट में कुछ नए फीचर्स पेश करेगा, जिसमें लेदर सीट, लेदर कोटेड स्टीयरिंग व्हील (केवल डार्क संस्करण), हाइपर-स्टाइल वाले पहिये, रिवर्स कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर हेडरेस्ट आदि शामिल हैं।

    कितनी होगी कीमत?

    नई Tata Altroz ​​XM+ (S) की कीमत XM+ वैरिएंट की तुलना में लगभग 15,000 रुपये – 20,000 रुपये प्रीमियम होने की उम्मीद है। इसके मई 2023 के अंत तक बिक्री पर जाने की संभावना है। Altroz ​​CNG के साथ नए मिड-स्पेक और अपडेटेड XT और XT डार्क वेरिएंट पेश किए जाएंगे।

    सीएनजी वेरिएंट की क्या हैं खूबियां?

    हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ बूट फ्लोर के नीचे फिट किए गए सीएनजी दोहरे सिलेंडर सेटअप के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यह 84bhp की मैक्सिमम पावर और 113Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। Altroz ​​CNG 26.49km/kg की फ्यूल एफिशिएंसी देगी।

    यह 6 वैरिएंट्स (सनरूफ के साथ 3) में आएगा और टॉप-एंड XZ+ में कुछ विशेष विशेषताएं होंगी- जैसे एयर प्यूरिफायर, डायनामिक गाइडवे के साथ रियरव्यू कैमरा, लेदर सीट्स, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स, रिमोट व्हीकल के साथ कनेक्टेड कार टेक स्मार्टफोन के माध्यम से नियंत्रण, एक 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ब्रेक स्वे कंट्रोल, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ऑटो हेडलैंप, एक रियर फॉग लैंप और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।