Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TATA Altroz ​​और Nexon BS6 फेज 2 इंजन की कितनी है कीमत? यहां जानें

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 09:35 AM (IST)

    Tata Motors की गाड़ियों को देश में काफी प्यार मिल रहा है यही वजह है कि कंपनी सेल्स के मामले में देश की तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माण करने वाली कंपनी है ...और पढ़ें

    Hero Image
    इन गाड़ियों के डीजल वेरिएंट को बंद कर सकती है कंपनी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जिस तरह से पिछले कुछ सालों में एमिशन नॉर्म चेंज हो रहे हैं उसको देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में काफी हद तक प्रदूषण को रोका जा सकता है। 1 अप्रैल से बीएस6 फेज-2 नॉर्म लागू हुआ है, जिसके बाद से नए संसोधित इंजनों में अब E20 फ्यूल सपोर्ट करने लगा है। टाटा मोटर्स ने भी समय रहते नए प्रदूषण मानदंडों को फॉलो करने के लिए अपनी गाड़ियों के इंजन में बदलाव किए थे। जिसके बाद टाटा अल्ट्रोज और नेक्सॉन देश की सबसे किफायती बीएस6 फेज 2 से लैस गाड़ी में से एक हो गई है। आइये इन दोनों की कीमतों के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz

    Tata Altroz ​​भारत की सबसे सस्ती डीजल कार है। कंपनी ने इसका इंजन BS6 Phase 2- नियमों के हिसाब से डिजाइन किया है। Altroz डीजल 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 90 पीएस की पावर और 200 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। ये डीजल इंजन केवल 5-स्पीड एमटी के साथ ही उपलब्ध है। Tata Altroz की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

    Tata Nexon

    कंपनी Tata Nexon में Altroz ​​की तरह ही 1.5-लीटर डीजल इंजन देती है। हालांकि, यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो ही ट्रांसमिशन के साथ हाई ट्यून (110 PS/260 Nm) में उपलब्ध है। Nexon डीजल की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

    समय से पहले नए एमिशन को टाटा ने अपना लिया था

    टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल को एडवांस इंजन के साथ नए एमिशन स्टैंडर्ड को लागू होने से पहले ही लॉन्च कर दिया था, जो आगे चलकर 1 अप्रैल से लागू हुआ था। नए एमिशन को लागू होने से पहले ही टाटा ने इसे पहले ही अपना लिया है। टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल का इंजन को नए नॉर्म के हिसाब से बनाया गया है।

    नोट: टाटा मोटर्स द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर इस स्टोरी स्वरूप बदल दिया गया है। जो जानकारियां उनके द्वारा मिली हैं, उस आधार पर कॉपी में जरूरी संसोधन कर लिए गए हैं।