Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस राज्य में जल्द दौड़ेंगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, जानिए किस वर्ग को कितनी मिलेगी रियायत

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2022 11:20 AM (IST)

    सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने व प्रदूषण को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है यही वजह है कि कई राज्य में इलेक्ट्रिक बसें चलना शुरू हो गई हैं तो कई इसे चलवाने पर विचार किया जा रहा है।

    Hero Image
    TN Budget 2022: तमिलनाडु सरकार खरीदेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए भारत सरकार कई अहम कदम उठा रही है, जहां राज्य सरकार भी प्रदूषण को कम करने के लिए कई प्लान पर काम कर रही है। तमिलनाडु सरकार ने साल 2022-2023 के लिए बजट पेश किया, जहां उन्होंने कई परियोजनाओं को राज्य में शुरू करने की बात कही वहीं राज्य को साफ सुथरा बनाने के लिए बजट में ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी ये बजट खास रहा है। इसी क्रम में तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु सरकार अगले वित्त वर्ष में केएफडब्ल्यू की सहायता से 500 नई इलेक्ट्रिक बसें और 2,213 डीजल से चलने वाली बसें खरीदेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट पेश करते समय हुई घोषणा

    विधानसभा में 2022-23 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के प्रमुख शहरों में बसों के जलवायु-अनुकूल आधुनिकीकरण परियोजना के तहत केडब्ल्यूएफ सहायता से लागू की जा रही है। इसलिए तमिलनाडु की सड़कों पर अन्य 2,213 बीएस-6 नई डीजल बसें और 500 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।

    महिलाएं उठा रही हैं मुफ्त बस सेवा

    वित्त मंत्री ने कहा कि जैसा कि उनके राज्य में महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त है, ऐसे में वहां महिला यात्रियों संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस सेवा का लाभ उठाने वाली महिलाओं की संख्या 40 फीसदी से बढ़कर 61 प्रतिशत हो गई है और आगे और बढ़ने की उम्मीदे हैं। इस योजना का महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। बजट में, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा के लिए 1,520 करोड़ रुपये, बस किराए में छात्र रियायत के लिए सब्सिडी के रूप में 928 करोड़ रुपये और डीजल सब्सिडी के रूप में 1,300 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।