सर्दियों में बाइक चलाते समय जरूर बरतें ये सावधानियां, धुंध और कोहरे से नहीं होगी परेशानी
आप किसी बड़े हाइवे पर बाइक चला रहे हैं तो खतरा बढ़ जाता है क्योंकि आपके पीछे से तेज रफ़्तार गाड़ियां निकलती रहती हैं। आप सर्दियों के मौसम में बाइक चलाते समय अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सर्दियों के मौसम में मोटरसाइकिल चलाना काफी मुश्किल होता है। दरअसल कई बार कोहरे और धुंध की वजह से सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। इसके अलावा ज्यादा ठंड भी आपको परेशान करती है। अगर आप किसी बड़े हाइवे पर बाइक चला रहे हैं तो खतरा और भी बढ़ जाता है क्योंकि आपके पीछे से तेज रफ़्तार गाड़ियां निकलती रहती हैं। ऐसे में आप सर्दियों के मौसम में बाइक चलाते समय अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। आज हम हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं जो सर्दियों में मोटरसाइकिल चलाने के दौरान आपको सुरक्षित रखेंगे।
बाइक राइडिंग ग्लव्स हैं जरूरी: सर्दियों के मौसम में बिना ग्लव्स के बाइक चलाना आपके लिए काफी तकलीफदायक हो सकता है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि जब आप बाइक चलाते हैं तो आपके हाथ की उंगलियां ठण्ड की वजह से सुन्न हो जाती हैं। ऐसे में क्लच लगाने या ब्रेक लेने में आपको दिक्क्त हो सकती है। उंगलियां सुन्न होने की वजह से कई बार ब्रेक लेते समय आप समझ नहीं पाते हैं कि आपको कितनी फ़ोर्स से ब्रेक अप्लाई करना है। ऐसे में तेज ब्रेक लगाने की वजह से आपकी बाइक डिस्बैलेंस हो सकती है और आप एक्सीडेंट का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में हमेशा बाइक राइडिंग ग्लव्स पहन कर ही बाइक चलाएं।
लो बीम और हाई बीम: सड़क पर कई बार कोहरा इतना ज्यादा हो जाता है कि पीछे से आ रही गाड़ियों की हेडलाइट नजर नहीं आती है साथ ही आप आगे चल रहे वाहनों को भी नहीं देख पाते हैं। ऐसे में आप अपनी बाइक हेडलाइट की लो बीम और हाई बीम का इस्तेमाल जरूर करें। इससे सामने चल रहे वाहन को ठीक तरह से देखने में मदद मिलती है साथ ही आप सड़क पर पड़ने वाले ब्रेकर्स और गड्ढों को भी आसानी से देख सकते और सेफ राइड कर सकते हैं।
ABS को रखें ऑन: अगर आपकी बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) लगा हुआ है तो आपको इसे ऑन रखना चाहिए। दरअसल सर्दियों के मौसम में कई बार कोहरे की वजह से काफी नमी होती है। ऐसे में आप अगर अचानक से ब्रेक लगाते हैं तो इससे बाइक स्लिप होने का खतरा रहता है। अगर बाइक में ABS ऑन है तो अचानक ब्रेक मारने पर भी ये स्लिप नहीं करेगी और आप पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे।
लाइटिंग हेल्मेट्स: आजकल मार्केट में कई लाइटिंग हेल्मेट्स अवेलेबल हैं जिनके पीछे की तरह रेड कलर की एलईडी लाइटिंग लगी होती है। इन्हें पहन कर बाइक चलाना काफी ज्यादा सुरक्षित हो जाता है क्योंकि इनसे आप सड़क पर विजिबल दिखाई देते हैं और आपकी बाइक के पीछे चल रहे वाहन आपसे दूरी बनाकर चलते हैं। इन हेल्मेट्स की लाइटिंग काफी वाइब्रेंट होती है जिससे कोहरे के बीच में भी दूर से इन्हें आसानी से देखा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।