Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में सुजुकी स्विश 125 और स्लिंगशॉट प्लस की बिक्री हुई बंद

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 11:33 PM (IST)

    सुज़ुकी स्लिंगशॉट प्लस और स्विश 125 अब भारतीय सड़कों पर नहीं दिखेंगे क्योकिं सुजुकी ने इस दोनों गाड़ियों का प्रोड्क्शन बंद कर दिया है। दरअसल कमज़ोर मांग के चलते सुजुकी को यह कदम उठाना पड़ा।

    भारत में सुजुकी स्विश 125 और स्लिंगशॉट प्लस की बिक्री हुई बंद

    नई दिल्ली (एजेंसी) सुज़ुकी स्लिंगशॉट प्लस और स्विश 125 अब भारतीय सड़कों पर नहीं दिखेंगे क्योकिं सुजुकी ने इस दोनों गाड़ियों का प्रोड्क्शन बंद कर दिया है। दरअसल कमज़ोर मांग के चलते सुजुकी को यह कदम उठाना पड़ा। आपको बता दें की कंपनी ने इन दोनों प्रोडक्ट को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया है। जहां सुजुकी ने अन्य प्रोडक्ट्स को बीएस-IV के साथ अपग्रेड किया था वही इन दोनों गाड़ियों को नहीं किया। यानी सुजुकी ने यह कदम पहले ही उठा लिया था अब साफ़ सी बात है जब कोई प्प्रोडक्ट बिकेगा ही नहीं तो उसका प्रोडक्शन करने का फायदा भी क्या इससे कंपनी को नुकसान उठाना पड़ता है।

    स्लिंगशॉट प्लस और स्विश 125 की बिक्री लगातार गिरती गई
    स्लिंगशॉट प्लस के रूप में कंपनी के पास सिर्फ एक यही बाइक थी जो अब बंद हो चुकी है और अब कंपनी सुजुकी के प्रोफाइल में कोई और 125cc बाइक नहीं है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा सकती है कि कंपनी इस सेगमेंट में एक नया दाव खेलेगी। वही कंपनी के एक्सेस 125 की बिक्री काफी बेहतर रही लेकिन स्विश 125 की बिक्री कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। आलम यह था बीते कई दिनों से सुजुकी स्विश 125 की बिक्री में जबरदस्त गिरावट भी देखने को मिली।
     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें