Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Motorcycle India ने 2020 एडिशन वाली Hayabusa को किया रोल आउट, आपके लिए क्या है खास

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 14 Dec 2019 10:33 AM (IST)

    Suzuki Motorcycle India प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने लेजेंड्री मोटरसाइकिल के 2020 एडिशन Hayabusa को रोल आउट कर दिया है

    Suzuki Motorcycle India ने 2020 एडिशन वाली Hayabusa को किया रोल आउट, आपके लिए क्या है खास

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki Motorcycle India प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) दोपहिया वाहन निर्माता, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने लेजेंड्री मोटरसाइकिल के 2020 एडिशन Hayabusa को रोल आउट कर दिया है। 2020 एडिशन वाली ‘Ultimate Sportbike’ भारतीय बाजार में दो नए कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Metallic Thunder Gray और Candy Daring Red शामिल है। इसका नया एडिशन जो लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध है वो अंतिम BSIV उत्पादन मॉडल होगा। यह नए ग्राफिक्स और फ्रंट ब्रेक कैलीपर के साथ आएगा। पिछले कुछ सालों में Suzuki Hayabusa शानदार परफॉर्मेंस वाली मोटरसाइकिलों के शिखर पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिन्यू Hayabusa पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कोइचिरो हीरा ने कहा, “सुजुकी हायाबुसा पिछले दो दशकों से अधिक समय से दुनिया भर में बाइक के शौकीनों की सबसे पसंदीदा व्हीकल रही है। सुजुकी हायाबुसा अपनी सेनसेशनल पावर, स्मूथ राइडिंग और देशों में भारी उपस्थिति के लिए पहचानी जाती है। यह सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की 'मेड-इन-इंडिया' के तहत बड़ी बाइक बनने वाली पहली कंपनी थी। हम फिर से लेजेंडरी Hayabusa के 2020 एडिशन को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। ”

    एक अद्वितीय सवारी अनुभव की पेशकश करते हुए, सुजुकी हायाबुसा लाइन फोर स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन, लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन में 1340 सेमी 3 के साथ संचालित होता है, जो सहज गति के लिए टॉर्क की एक व्यापक लहर प्रदान करता है। उन्नत वायुगतिकी सामान्य और पूरी तरह से टक-इन बैठने की स्थिति में दोनों के लिए शानदार हवा संरक्षण को जोड़ती है जिसके परिणामस्वरूप एक तेज सवारी होती है।

    यूनिट राइड एक्सपीरियंस के लिए Suzuki Hayabusa में पावर के लिए 1340cm3 इन लाइन, 4-स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया है जो पावरफुल आउटपुट देता है। इसका एडवांस्ड एरोडायनैमिक्स नॉर्मल और पूरी दमदार विंड प्रोटेक्शन देता है।

    Suzuki Hayabusa कंपनी की सभी Big Bike डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 13,74,941 रुपये है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner