Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Motorcycle India ने Kenichi Umeda को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, कंपनी में मिला ये पद

    कंपनी ने केनिची उमेदा (Kenichi Umeda) को प्रबंध निदेशक (MD) के पद के साथ घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट दोनों ही जगहों पर कंपनी की स्थिति को बढ़ाने और उसे मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है। उमेदा को ऑटोमोबाइल सेक्टर में 27 साल से अधिक का अनुभव है। (फाइल फोटो)।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 04 Apr 2023 03:34 PM (IST)
    Hero Image
    Suzuki Motorcycle India appoints Kenichi Umeda as Managing Director

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki Motorcycle India ने केनिची उमेदा (Kenichi Umeda) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कंपनी ने मंगलवार को केनिची उमेदा (Kenichi Umeda) को अपना नया प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त करने की घोषणा की है। इससे पहले कंपनी का प्रबंध निदेशक (MD) का पद सातोशी उचिदा (Satoshi Uchida) के पास था। कंपनी ने बताया कि बतौर प्रबंध निदेशक (MD) उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं केनिची उमेदा (Kenichi Umeda) और अपने नए पद को लेकर उन्हे क्या कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केनिची उमेदा को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

    कंपनी ने केनिची उमेदा (Kenichi Umeda) को प्रबंध निदेशक (MD) के पद के साथ घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट दोनों ही जगहों पर कंपनी की स्थिति को बढ़ाने और उसे मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है। Suzuki Motorcycle India ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि उमेदा को ऑटोमोबाइल सेक्टर में 27 साल से अधिक समय का अनुभव है।

    क्या बोले केनिची उमेदा

    हाल ही में उमेदा ने सातोशी उचिदा का स्थान लिया है। सातोशी उचिदा (Satoshi Uchida) ने प्रबंध निदेशक के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है। केनिची उमेदा (Kenichi Umeda) ने अपनी नई भूमिका के बारे में कहा कि ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने वाले अभिनव उत्पादों और समाधानों को वितरित करना सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के लिए प्राथमिकता रही है। वह भारतीय और विदेशी बाजारों में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की स्थिति को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास विभिन्न वैश्विक बाजारों में 27 साल से अधिक का मूल्यवान उद्योग अनुभव है।

    भारत में 7 बाइक और 3 स्कूटर बेचती है कंपनी

    आपको बतादें कि Suzuki Motorcycle India देश में सुजुकी हायाबूसा, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250, सुजुकी जिक्सर एसएफ, सुजुकी वी स्ट्रॉम एसएक्स, सुजुकी वी स्ट्रॉम 650 एक्सटी, सुजुकी कटाना और सुजुकी जिक्सर 250 जैसी बाइकों को बेचती है। वहीं कंपनी सुजुकी एक्सेस 125, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट और सुजुकी अवेनिस जैसे स्कूटर्स की भारतीय बाजार में बिक्री करती है।