Suzuki Access 125 और Burgman Street ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से हुए लैस, स्कूटर के डिस्प्ले पर दिखेगी मिस्ड कॉल और मैसेज अलर्ट
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस डिजिटल कंसोल की मदद से राइडर कई जरूरी जानकारियों को एक्सेस कर सकते हैं। इन जानकारियों में टर्न बाय टर्न नेविगेशन एस्टिमेटेड टाइम ऑफ़ अराइवल इनकमिंग कॉलर आईडी मिस्ड कॉल अलर्ट एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट शामिल हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापानी टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (SMIPL) ने भारत में एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही धाकड़ स्कूटर्स को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।
बर्गमैन स्ट्रीट की कीमत 84,600 रुपये है जबकि एक्सेस 125 की कीमत 77,700 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई हैं। एक्सेस 125 का रेगुलर वेरिएंट 70,500 रुपये से शुरू होता है, जबकि बर्गमैन की कीमत 81,100 रुपये है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस डिजिटल कंसोल की मदद से राइडर कई जरूरी जानकारियों को एक्सेस कर सकते हैं। इन जानकारियों में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ़ अराइवल, इनकमिंग कॉलर आईडी, मिस्ड कॉल अलर्ट, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट शामिल हैं। आपको बता दें कि इन जानकारियों को अब राइडर अपने डिजिटल कंसोल पर ही देख सकता है। इस कंसोल में फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले भी है।
इन दोनों ही स्कूटर्स को अब ब्लूटूथ कंसोल और सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप की मदद से स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके बाद आपको स्कूटर चलाते समय बार-बार फ़ोन देखने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस नए फीचर की मदद से आप सेफ रहने के साथ ही अपडेट भी रहते हैं।
सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के माध्यम से काम करता है, जो सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप के लिए ब्लूटूथ के माध्यम से राइडर के स्मार्टफोन में जोड़े जाता है। वर्तमान में, ऐप केवल एंड्रॉइड उसेर्स के लिए उपलब्ध है। सुजुकी का कहना है कि ऐप को भविष्य में ऐप्पल इकोसिस्टम के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इस फीचर के साथ ही दोनों ही स्कूटर को नए कलर ऑप्शन के साथ भी पेश किया गया है। इसके अतिरिक्त, एक्सेस 125 में नए एलईडी पोजिशन हेडलैंप भी दिए गए हैं।
इंजन और पावर: सुजुकी एक्सेस 125 में 124 सीसी, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 6,750 आरपीएम पर 8.7 पीएस की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम से लैस है ऐसे में ये काफी कम फ्यूल कंज्यूम करता है। यही इंजन बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर में भी लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।