Move to Jagran APP

Auto Expo 2020: Suzuki ने पेश की पावरफुल Bike Katana, ऐसे हैं सेफ्टी फीचर्स

Auto Expo 2020 इस मोटर शो में सुुजकी इंडिया ने अपनी पावरफुल बाइक Suzuki Katana को पेश किया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 06 Feb 2020 12:45 PM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 01:54 PM (IST)
Auto Expo 2020: Suzuki ने पेश की पावरफुल Bike Katana, ऐसे हैं सेफ्टी फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki Motorcycle India ने भारत में Auto Expo 2020 में Suzuki Katana को पेश किया है। 2020 की Suzuki Katana Suzuki GSX-S1000F पर बेस्ड है। यहां हम आपको बात रहे हैं कि यह बाइक कैसी है और इसके फीचर्स कैसे हैं।

loksabha election banner

इंजन और पावर

इंजन और पावर के मामले में 999cc इन-लाइन 4-सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 10 हजार Rpm पर 147 Bhp की अधिकतम पावर और 9500 Rpm पर 105 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक भले ही Suzuki GSX-S1000F पर बेस्ड है, लेकिन इसका नाम यानि की Katana को 1980 और 1990 से लिया गया है।

Suzuki Katana को इंटरनेशनल मोटरसाइकिल शोज जैसे की- जर्मनी में 2018 Intermot शो और EICMA 2018 मिलान, इटली में पहले से ही शोकेस किया जा चुका है। इसके प्रोडक्शन स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो Suzuki Katana ने कुछ बेसिक फीचर्स Suzuki GSX-S1000F से लिए हैं। इसमें ट्विन स्पार एल्युमिनियम शामिल है। इसके एर्गोनोमिक्स कुछ अलग जरूर हैं। कंपनी इस बाइक में स्पोर्ट टूरिंग थीम लेकर आई है। इसी के साथ Katana में रेडर के लिए कंफर्टेबल पर्च दिया गया है। इसकी स्क्वायर हेडलाइट पुरानी Katana को ट्रिब्यूट देने के लिए लगाई गई है। इसके अलावा, इसका पूरा बॉडीवर्क मॉडर्न दिया गया है। इससे बाइक को नियो-रेट्रो फ्लावर दिया गया है। इसकी हेडलाइट LED है और इसी के साथ इसमें फुल-कलर TFT स्क्रीन भी मौजूद है।

इसके फ्रंट में सस्पेंशन के लिए एडजेस्टेबल KYB 43mm USD फोर्क दिया गया है। इसके रियर पर लिंक-टाइप मोनोशॉक सेटअप दिया गया है। इसके इलेक्ट्रॉनिक पैकेज की बात करें तो इसमें 3 लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल मौजूद है, जिसे स्विच ऑफ भी किया जा सकता है। इसका ब्रेकिंग सिस्टम Brembo के साथ रेडिकल कैलिपर्स और ABS संभालता है। नई Suzuki Katana का कुल वजन 215 किलो है। फिलहाल Katana को Auto Expo 2020 में शोकेस किया गया है। अगर इस बाइक में उपभोक्ताओं की अधिक रूचि दिखाई दी तो Suzuki India इसे साल के अंत तक भारत में लाने को लेकर विचार कर सकती है। हालांकि इसे केवल भारत में असेम्बल किया जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.