Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आएगा सुजुकी का अब तक का सबसे स्टाइलिश स्कूटर, जानिये कीमत

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jun 2018 08:13 AM (IST)

    स्कूटर सेगमेंट में सुजुकी अगले महीने (जुलाई) में अपना नया स्कूटर Burgman स्ट्रीट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नया Burgman स्ट्रीट सुजुकी का अब तक स ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब आएगा सुजुकी का अब तक का सबसे स्टाइलिश स्कूटर, जानिये कीमत

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। स्कूटर सेगमेंट में सुजुकी अगले महीने (जुलाई) में अपना नया स्कूटर Burgman स्ट्रीट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नया Burgman स्ट्रीट सुजुकी का अब तक सबसे स्टाइलिश स्कूटर होगा। इसकी संभावित कीमत 75,000 रुपये (एक्स शोरूम) रखी जा सकती है। इस साल ऑटो एक्सपो में भी कंपनी ने इस स्कूटर की झलक लोगों को दिखाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक स्पोर्टी स्कूटर होगा, और बात अगर इंजन की करें तो इसमें 125cc, सिंगल सिलेंडर SOHC, 4 स्ट्रोक इंजन मिलेगा जो 10bhp की पावर देगा। यही इंजन सुजुकी के 125cc स्कूटर एक्सेस में भी दिया हुआ है। नया Burgman स्ट्रीट 125cc का ऑटोमेटिक स्कूटर है जिसके साथ भारत में मैक्सी स्कूटर की वापसी हो रही है। इससे पहले भारत में मैक्सी स्कूटर के रूप में काइनेटिक ब्लेज 165 बिकता था पर बाद में कंपनी ने इसे बंद कर दिया था।

    होंडा ग्रेजिया और TVS NTorq से होगा मुकाबला

    सुजुकी Burgman स्ट्रीट का भारत में मुकाबला होंडा ग्रेजिया 125 और TVS NTorq 125 से होगा। नए ग्रेजिया मं 125cc का इंजन लगा है जोकि 6.35 kW की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल टोन पेंट स्कीम दी जाएगी। इसके अलावा इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल डिसप्ले दिया गया है। लुक्स के मामले में यह स्पोर्टी और स्टाइलिश है। नए ग्रेजिया की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 57,897 रुपये रखी गई है।

    जबकि TVS NTorq की कीमत 58,750 रुपये रखी है। इंजन की बात करें तो इसमें 125cc, 3-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 9.3bhp की पावर और 5500rpm पर 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95kmph है। एनटॉर्क 125 में सिर्फ एक ही वेरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ साथ आता है। यह स्कूटर अपने सेगमेंट में पहला ऐसा है जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर सैटेलाइट नेविगेशन दिया है।