Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो एक्सपो 2023 में आएगी ये दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स, इनमें क्या होगा खास

    इटैलियन की लग्जरी स्पोर्ट्स बाइक निर्माता लियोनसिनो 800 ( Leoncino 800) को प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी बेनेली 752S मिडिलवेट नेकेड मोटरसाइकिल का भी प्रदर्शन करेगी। ऑटो एक्सपो में कीवे एसआर 250 को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 06 Jan 2023 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    powerful sports bike will come in Auto Expo 2023 see details here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड काफी बढ़ते जा रही है। इसके साथ ही सभी वाहन निर्माता कंपनियां ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी बाइक्स को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दे हंगेरियन दोपहिया निर्माता कीवे अपनी बाइक को लेकर आने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Benelli Leoncino 800

    इटैलियन की लग्जरी स्पोर्ट्स बाइक निर्माता लियोनसिनो 800 को प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, इसे  हाल के दिनों में ही  एक अपडेटेड चेसिस और सस्पेंशन से लैस किया गया था। यह मोटरसाइकिल 754cc, लिक्विड-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 81 bhp की पावर और 67 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

    Benelli 752S

    आपको बता दे कंपनी बेनेली 752S मिडिलवेट नेकेड मोटरसाइकिल का भी प्रदर्शन करेगी, जिसमें 752cc, पैरेलल-ट्विन लिक्विड कूल्ड मोटर है जो 77 bhp और 67 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके लॉन्च होने पर, बेनेली 752S कावासाकी Z650, डुकाटी मॉन्स्टर 797 और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 को टक्कर देगी।  

    Keeway SR 250

    ऑटो एक्सपो में कीवे एसआर 250 को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं इस मोटरसाइकिल को एसआर 125 के समान डिजाइन भी मिल सकता है। जो भारत में पहले से ही ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। यह अधिक शक्तिशाली 250 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मिल का दावा करती है। इसकी टक्कर लॉन्च होने के बाद रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और टीवीएस रोनीन से होगी।

     Keeway-Benda BD500 cruiser

    कंपनी अपनी बाइक को प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है,. ये कीवे-बेंडा क्रूजर BD500 है। यह मोटरसाइकिल 496 V4 इंजन द्वारा संचालित है जो 55.5 bhp और 45 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

    ये भी पढ़ें-

    2 घंटे में पहुंचेंगे बेंगलुरु से चेन्नई, नितिन गडकरी ने बताया क्या है प्लान

    "करे कोई भरे कोई" के ना हो जाएं शिकार, कार देने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल