Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 लाख रुपए तक की कीमत में खरीदे ये स्पोर्ट्स बाइक, देखें लिस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 10:44 PM (IST)

    अगर आप स्पोर्ट्स बाइक लवर हैं और अपने लिए एक शानदार बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाए हैं 3 लाख रुपये के अंदर में आने वाली स्पोर्ट्स बाइक्स की लिस्ट। ये बाइक्स परफॉर्मेंस से लेकर कीमत में हिट है।

    Hero Image
    टॉप 5 स्पोर्ट्स बाइक की लिस्ट कीमत से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में काफी दमदार

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। आज हम आपको टॉप 5 स्पोर्ट्स बाइक के लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। ये बाइक कीमत से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में काफी दमदार है। अगर आप भी अपने लिए एक स्पोर्ट्स बाइक देख रहे हैं और बजट के चक्कर में नहीं ले पा रहे तो आज इस लिस्ट के जरिए आप अपने लिए एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक खरीद सकते हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW G 310R

    BMW G 310 R एक स्पोर्ट्स बाइक है। इसमें 313 cc का BS6 इंजन दिया गया है, जो 33.52 bhp पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका कर्ब वेट 164 kg है। इसमें कुल 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक की कीमत कुल 2.65 लाख रुपए है।

    BMW G 310 GS

    BMW G 310 GS इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 3 लाख रुपये है। इसमें 313 cc का BS6 इंजन है। जो 33.52 bhp की पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका कर्ब वेट 175 kg है। इसमें भी 11 लीटर का फ्यूल टैंक है।

    KTM 390 DUKE

    इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 2.88 लाख रुपये है। इसमें 373.2 cc का इंजन लगा हुआ है जो 32 kW पावर और 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका कर्ब वेट 167 kg है। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक है।

    Apache RR 310

    इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.6 लाख रुपये है। इसमें 312.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 34 bhp 9700 आरपीएम की अधिकतम पावर और 27.3 Nm पर 7700 आरपीएम का अधिकतम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में कुल 6 गियर दिए गए हैं।

    Bajaj Dominar 400

    इस बाइक की कीमत 216648 लाख रुपये है। इसमें 373.3 cc, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 29.4 kW (40 PS) पर 8800 rpm पावर और 35 Nm पर 6500 rpm मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।