Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda-Volkswagen की Kushaq, Taigun, Slavia, Virtus में आई खराबी, 52 गाड़ियों को किया रिकॉल

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 05:05 PM (IST)

    Skoda-Volkswagen की चार मॉडल को रिकॉल किया गया है। इन मॉडलों में डा कुशाक और स्लाविया और वोक्सवैगन टाइगुन और वर्टस शामिल है। इन गाड़ियों में वेल्डिंग की समस्या देखने के लिए मिली है। जिसकी वजह से इनके ट्रैक कंट्रोल आर्म में खराबी आ सकती है। इस खराबी की वजह से ड्राइवर अपना कंट्रोल गाड़ी से खो सकता है। इन गाड़ियों की संख्या 52 है।

    Hero Image
    Skoda-Volkswagen की गाड़ियों में खराबी आई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कोडा-वोक्सवैगन की चार गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया गया है। रिकॉल हुई मॉडल स्कोडा कुशाक और स्लाविया और वोक्सवैगन टाइगुन और वर्टस है। रिकॉल हुई गाड़ियों की संख्या 52 है। इन गाड़ियों को 29 नवंबर 2023 से लेकर 20 जनवरी 2024 के बीच में बनाया गया था। आइए जानते हैं कि इन गाड़ियों को क्यों रिकॉल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda-Volkswagen Recalls: ये है समस्या

    SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक, इन चारों मॉडलों में वेल्डिंग समस्या की समस्या देखने के लिए मिली है। इसकी वजह से इनके ट्रैक कंट्रोल आर्म में समस्या देखने के लिए मिल सकती है। इसके फेल होने की वजह से ड्राइविंग के दौरान लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ड्राइवर अचानक कार पर से कंट्रोल खो सकते हैं। जिसकी वजह से वह हादसे का शिकार हो सकते हैं। SIAM द्वारा प्रदान की गई रिकॉल जानकारी भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार है। यह आम जनता और अन्य हितधारकों के लिए सुलभ है।

    रिकॉल के तहत प्रभावित वाहन

    • सभी चार मॉडल, कुशाक, स्लाविया, टाइगुन और वर्टस, पुणे के चाकन में बनाए जाते हैं। स्कोडा के मामले में, कुशाक और स्लाविया की 14 गाड़ियों में वेल्डिंग समस्या को लेकर चिन्हिंत किया गया है।  वोक्सवैगन के मामले में, टाइगुन और वर्टस की 38 गाड़ियों को रिकॉल के लिए चिन्हिंत किया गया है, जो कुल मिलाकर 52 गाड़ियां हो जाती है। गाड़ियों के रिकॉल होने की समस्या कम है, जिसकी वजह से इन गाड़ियों की मालिकों को व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा।
    • जैसा कि अधिकांश रिकॉल मामलों में देखने के लिए मिलता है कि पुर्जों की मरम्मत या बदलने की प्रक्रिया को फ्री में किया जाता है। इसे ठीक करने कितना समय लगेगा, इस बारे में पूरी जानकारी कंपनी के डोमेन पर नहीं जारी की गई है। कार में बेल्डिंग की समस्या हादसे का कारण बन सकता है। ग्लोबल NCAP द्वारा रेट की गई ये भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से से एक है।
    • इन चारों मॉडल में से कुशाक को हाल ही में भारत की सड़कों को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसे भारत में साल
    • 2021 में लॉन्च किया गया था, अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी कर रही है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक टच-अप और ADAS और 360° कैमरा जैसे नए फीचर देखने के लिए मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Tata ने Harrier और Safari को किया अपडेट, नए ADAS फीचर्स के साथ मिले कलर ऑप्शन