Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Slavia खरीदने के लिए चुकाने पड़ सकते हैं ज्यादा दाम , जून से इतने रुपये तक बढ़ गई है कीमत

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 07:32 AM (IST)

    Skoda slavia में 1.0 TSI 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 115 PS की पावर और 178 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं यह TSI 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

    Hero Image
    Skoda ने Slavia के बढ़ाए दाम, जानें नई कीमत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Skoda की शानदार लग्जरी कार Slavia को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था और महज 3 महीनों में इसकी कीमत को बढ़ा दिया गया है। बढ़ोतरी के बाद अब स्लाविया के लिए आपको अधिकतम 60,000 रुपये तक चुकाने पड़ेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्लाविया भारत में दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है और यह अपने सेगमेंट की दूसरी सबसे महंगी कार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस वेरिएंट के बढ़े कितने दाम?

    बढ़ोतरी की बात करें तो स्कोडा के 1.0 TSI इंजन विकल्प वाले मॉडलों की कीमत को 30,000 रुपये से बढ़ा दिया गया है। इसमें एक्टिव 1.0 TSI MT, एम्बिशन 1.0 TSI MT और एम्बिशन 1.0 TSI AT ट्रिम्स आते हैं। वहीं, स्टाइल 1.0 TSI वेरिएंट को 40,000 रुपये की बढ़ोतरी मिली है। दूसरी तरफ, स्टाइल ट्रिम के लिए 1.5 TSI ट्रिम में सबसे अधिक 60,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दाम बढ़ने के बाद स्कोडा स्लाविया की शुरुआती कीमत 10.69 लाख रुपये से बढ़कर 10.99 लाख रुपये हो गई है, जबकि यह टॉप वेरिएंट के लिए 17.79 लाख रुपये के बढ़ाए 18.39 लाख रुपये हो गई है।

    फीचर्स : स्लाविया में आपको डिजाइन के तौर पर शार्प LED लाइट्स के साथ टर्न इंडिकेटर्स पर हलोजन बल्ब दिखाई देते हैं। इसमें दिये 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील इसे बोल्ड लुक देते हैं। साथ ही इसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जिससे यह सेगमेंट की सबसे चौड़ी और सबसे ऊंची कार भी बन जाती है। इंटीरियर में आपको 521 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और सनरूफ फीचर केवल स्टाइल टॉप ट्रिम में उपलब्ध है। कार में दिया गया 10 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पूरी तरह से डिजिटल 8-इंच ड्राइवर का डिस्प्ले और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील इंटीरियर को एक प्रीमियम अपील देता है। साथ ही केबिन का हल्के रंग के शेड फिनिश इसे अंदर से बड़ा फ़ील देता है।

    इंजन पावर: इंजन की बात करें तो, Slavia में 1.0 TSI में 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 115PS की पावर और 178Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के तौर पर स्लाविया 1.0 में TSI 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही सेफ्टी फीचर्स के लिए आपको कार में इंजन कंट्रोल यूनिट, स्टीयरिंग, सस्पेंशन, ब्रेक सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स मिलते हैं।