Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Slavia Facelift टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, ADAS 2.0 के साथ मिल सकते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 07:00 PM (IST)

    आगामी स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट को भारतीय सड़कों पर हैवी कैमोफ्लैग के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेक कार निर्माता अपने अपडेटेड स्लाविया और कुशाक में ADAS 2.0 पेश कर सकता है। हुड के तहत अपडेटेड स्कोडा स्लाविया में मौजूदा 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन से पावर मिलती रहेगी। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    SKoda Slavia Facelift टेस्टिंग के दौरान फिर नजर आई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आगामी स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट को भारतीय सड़कों पर हैवी कैमोफ्लैग के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें संभवतः लेवल-2 एडास फीचर और 360-डिग्री कैमरा मिलेगा। स्कोडा ऑटो इंडिया 2024 के मध्य में स्लाविया सेडान के फेसलिफ्ट संस्करण को पेश करने के लिए कमर कस रही है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन अपडेट 

    आगामी सेडान के नवीनतम स्पाई शॉट्स से कुछ प्रमुख बाहरी विवरण सामने आए हैं। जासूसी तस्वीरों के अनुसार, 2024 स्लाविया का सिल्हूट मौजूदा-जनरेशन स्लाविया के समान दिखाई देता है। डिजाइन के मामले में इस मिड-साइज सेडान को एलईडी हेडलैंप का एक नया सेट, अपडेटेड ग्रिल डिजाइन, हैलोजन फॉग लैंप, अपडेटेड फ्रंट बम्पर और बूमरैंग के आकार का एलईडी डीआरएल मिलने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- Hero ने लॉन्च किया Xoom का Combat Edition, जानिए कीमत और खासियत

    साथ ही इसे ब्लैक कलर के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, शार्क-फिन एंटीना और एक सनरूफ दिया गया। MQB-A0 (IN) प्लेटफॉर्म पर आधारित 2024 Skoda Slaia में C-आकार के LED टेल-लैंप और नए डिजाइन वाले रियर बंपर दिए गए हैं।

    सेफ्टी फीचर्स 

    विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेक कार निर्माता अपने अपडेटेड स्लाविया और कुशाक में ADAS 2.0 पेश कर सकता है। स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट के सेफ्टी सूट में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक से लैस होने की उम्मीद है।

    इंजन और परफॉरमेंस 

    हुड के तहत अपडेटेड स्कोडा स्लाविया में मौजूदा 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन से पावर मिलती रहेगी। इसका 1.0 लीटर इंजन 114 bhp की अधिकतम पावर और 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा 148 bhp की अधिकतम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 1.0-लीटर इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि 1.5-लीटर इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें- Volvo EX90 इलेक्ट्रिक कार का शुरू हुआ प्रोडक्शन, जानिए भारत में कब तक हो सकती है लॉन्च