Skoda Rapid को दिसंबर में खरीदनें पर होगी भारी बचत, कंपनी ने डिस्काउंट के साथ निकाला खास ऑफर
स्कोडा रैपिड वर्तमान में पांच वेरिएंट्स राइडर प्लस एम्बिशन ओनेक्स स्टाइल और मोंटे कार्लो में उपलब्ध है। जिसमें रैपिड के बेस वेरिएंट की कीमत अब 7.99 लाख रुपये है। जबकि टॉप-स्पेक रैपिड मोंटे कार्लो एटी की कीमत 13.29 लाख रुपये तय की गई है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Skoda Rapid December Discount: दिसंबर 2020 में वाहन निर्माता कंपनियों ने गाड़ियों पर डिस्काउंट की घोषणा शुरू कर दी है। जिसमें स्कोडा अपनी सेडान रैपिड की ब्रिकी को बढ़ावा देने के लिए कई खास ऑफर की पेशकश की है। बता दें, रैपिड वर्तमान में कंपनी का मार्केट मे मौजूद एंट्री-लेवल मॉडल है। जिसकी कीमत महज 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। आइए बताते हैं कि आप इस कार को दिसंबर में खरीदनें पर कितनी बचत कर सकते हैं।
क्या है ऑफर : स्कोडा रैपिड सेडान को दिसंबर 2020 के दौरान 75,000 रुपये के बेनिफिट के साथ कंपनी पेश कर रही है। इसके अलावा इस कार पर अन्य डिस्काउंट भी शामिल हैं। जिसमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही आप इस कार को दिसंबर में खरीदनें पर 6 साल तक की वारंटी का भी विकल्प उठा सकते हैं। वहीं पांचवें और छठे साल के लिए 26,250 रुपये तक की एक्सटेंड वारंटी का भी विकल्प दिया जा रहा है।
7.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत: स्कोडा रैपिड वर्तमान में पांच वेरिएंट्स राइडर प्लस, एम्बिशन, ओनेक्स, स्टाइल और मोंटे कार्लो में उपलब्ध है। जिसमें रैपिड के बेस वेरिएंट की कीमत अब 7.99 लाख रुपये है। जबकि टॉप-स्पेक रैपिड मोंटे कार्लो एटी की कीमत 13.29 लाख रुपये तय की गई है।
कंपनी ने बंद किया बेस वैरिएंट: जानकारी के लिए बता दें, स्कोडा ने भारतीय बाजार में रैपिड सेडान के बेस माॅडल को बंद कर दिया है। स्कोडा रैपिड का बेस वैरिएंट भारतीय बाजार में बेहद लोकप्रिय हो गया था। जिसका मुख्य कारण इसकी सस्ती कीमत है। इस वेरिएंट की लोकप्रियता के चलते कंपनी ने इसके लाइनअप में राइडर प्लस वेरिएंट को पेश किया है। Rider वेरिएंट के बंद होने के साथ अब राइडर प्लस स्कोडा रैपिड लाइन-अप में एंट्री लेवल ट्रिम बन गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।