Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Slavia और Kushaq की घटी कीमतें, पहले से 70 हजार रुपये तक हुई सस्ती!

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 09:03 AM (IST)

    स्कोडा कुशक को वर्तमान में पांच मोनोटोन कलर ऑप्शन- हनी ऑरेंज टोर्नाडो रेड कैंडी व्हाइट कार्बन स्टील और ब्रिलियंट सिल्वर में पेश किया गया है। इसमें डुअल-टोन ऑप्शन भी हैं। स्कोडा स्लाविया में भी वही रंग हैं लेकिन हनी ऑरेंज की जगह क्रिस्टल ब्लू शेड ने ले ली है।

    Hero Image
    Skoda has introduced a new Matte Black edition of the Slavia sedan

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी स्कोडा स्लाविया या फिर कुशाक लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि फेस्टिव सीजन को देखते हुए स्कोडा ने एट्री लेवल की गाड़ियों पर कुछ सीमित समय तक के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइये जानते हैं इनकी पॉपुलर सेडान की अब कितनी हो गई है कीमतें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कोडा फेस्टिव ऑफर

    स्कोडा ने स्लाविया सेडान का एक नया मैट ब्लैक संस्करण पेश किया है, और स्लाविया और कुशाक दोनों के बेस प्राइस को रिवाइज्ड कर दिया गया है। त्योहारी सीजन को देखते हुए स्कोडा की इस विशेष संस्करण की कीमत 10 लाख 89 हजार रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो जाती है। इससे बेस स्लाविया 50,000 रुपये सस्ता हो जाता है, और बेस कुशाक 70,000 रुपये सस्ता हो जाता है, हालांकि दोनों की कीमतें सिर्फ त्योहारी सीजन के लिए सीमित हैं। स्लाविया मैट ब्लैक संस्करण भी केवल त्योहारी सीज़न के लिए उपलब्ध होगा।

    Skoda Kushaq और Slavia कलर ऑप्शन

    स्कोडा कुशक को वर्तमान में पांच मोनोटोन कलर ऑप्शन- हनी ऑरेंज, टोर्नाडो रेड, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील और ब्रिलियंट सिल्वर में पेश किया गया है। इसमें डुअल-टोन ऑप्शन भी हैं। स्कोडा स्लाविया में भी वही रंग हैं लेकिन हनी ऑरेंज की जगह क्रिस्टल ब्लू शेड ने ले ली है। यह देखने की जरूरत है कि क्या स्कोडा इंडिया स्लाविया पर लावा ब्लू शेड को एक अलग ऑप्शन के रूप में पेश करेगी जिसके कारण क्रिस्टल ब्लू पेंट स्कीम पूरी तरह से बदल जाएगा।

    Skoda Kushaq और Slavia इंजन

    दोनों स्कोडा कारें 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। दोनों MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में- 6-स्पीड मैनुअल, टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड DSG यूनिट मिलता हैं। कुशाक और स्लाविया भारत में निर्मित होने वाली कुछ सबसे सुरक्षित कारें हैं और ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट के परिणाम में 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है।