Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Fabia का कंपनी ने पेश किया इंटीरियर स्केच, 4 मई को उठेगा पर्दा

    कंपनी द्वारा जारी किए गए स्केच से पता चलता है कि नई फैबिया अपने पुराने मॉडल की तुलना में लंबाई और चौड़ाई में ज्यादा है। जिसके चलते इसके इंटीरियर में खासा स्पेस दिया जाएगा। चौथी जेनरेशन Fabia फॉक्सवैगन समूह के सबसे छोटे मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म MQB-A0 पर तैयार की गई है

    By BhavanaEdited By: Updated: Thu, 29 Apr 2021 06:08 PM (IST)
    Hero Image
    Fabia फॉक्सवैगन समूह के सबसे छोटे मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म MQB-A0 पर तैयार की गई है

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Skoda Fabia Sketch Revealed: चेक की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी चौथी पीढ़ी के Skoda Fabia के इंटीरियर का पहला स्केच जारी कर दिया है। इस कार को मई के शुरुआत में वैश्विक प्रीमियर के दौरान पेश किया जाएगा। जिसमें कंपनी कई खास फीचर्स और एक प्रीमियम लुक का उपयोग करेगी। हालांकि स्कोडा फैबिया की चौथी पीढ़ी का विश्व प्रीमियर मई के शुरुआत में होने वाला है। लेकिन चेक ब्रांड ने स्केच के माध्यम से इंटीरियर की पहली छाप जरूर छोड़ दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी द्वारा जारी किए गए स्केच से पता चलता है कि नई फैबिया अपने पुराने मॉडल की तुलना में लंबाई और चौड़ाई में ज्यादा है। जिसके चलते इसके इंटीरियर में खासा स्पेस दिया जाएगा। इसके सेंटर में फ्री-स्टैंडिंग डिस्प्ले वाला नया इंस्ट्रूमेंट पैनल देखने में बेहद ही शानदार लग रहा है। चौथी जेनरेशन Fabia फॉक्सवैगन समूह के सबसे छोटे मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म MQB-A0 पर तैयार की गई है, जिसके कारण इसमें इसके बूट स्पेस को 50 लीटर तक बढ़ा दिया गया है।

    सामने आए स्केच पर गौर करें तो दाईं और बाईं दोनों तरफ बड़े गोल हवा के आउटलेट और सेंटर कंसोल पर दरवाज़े के हैंडल पर नए डिज़ाइन वाली क्रोम प्लेटेड लाइन दी गई हैं। स्कोडा फैबिया 2022 के इंटीरियर में बड़ा फ्रीस्टैंडिंग डिस्प्ले कुछ हद तक स्कोडा कुशाक SUV केबिन की याद दिला सकता है। वहीं इंफोटेनमेंट सिस्टम और अन्य सुविधाओं का उपयोग स्क्रीन पर टच कंट्रोल के माध्यम से किया जाएगा।

    चौथी जेनरेशन फैबिया को तीन पेट्रोल इंजनों 1.0 लीटर एमपीआई (MPI), 1.0 लीटर टीएसआई(TSI) और 1.5 लीटर टीएसआई(TSI) इंजनों के साथ उतारा जाएगा। जो अलग-अलग पॉवर आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम होगा। जानकारी के लिए बता दें, कंपनी की भारत में इस कार को लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है। जानकारी के लिए बता दें, स्कोडा ने बीते महीने अपनी मच अवेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी Kushaq को भी पेश किया था।