Skoda Elroq RS की आई पहली झलक, ग्लोबल लेवल पर 3 अप्रैल को होगी पेश
Skoda Elroq RS का पहला टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है। इसमें यह इलेक्ट्रिक SUV ग्लोबल बाजार में 3 अप्रैल 2025 को पेश होगी। कंपनी इसे अपनी Youtube चैनल पर लाइव शोकेस करेगी। इसमें बड़ी बैटरी पैक के साथ ज्यादा ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है। इसे एक्सटीरियर और इंटीरियर को स्पोर्टी लुक देने के लिए कई फीचर्स को सामिल किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Skoda अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी Skoda Elroq RS का एक वीडियो टीजर जारी किया है। इसके टीजर में इलेक्ट्रिक SUV के स्पोर्टी वर्जन और इंटीरियर की झलक दिखाई गई है। इसे ग्लोबल रूप में 3 अप्रैल 2025 को डेब्यू किया जाएगा। कंपनी इसे अपनी Youtube चैनल पर लाइव शोकेस करेगा।
Skoda Elroq RS का एक्सटीरियर
- इसके बाहरी डिजाइन में कई नए और अट्रैक्टिव फीचर्स को शामिल किया गया है। इसे स्पेशल हाइपर ग्रीन कलर में आने वाली है, जो स्कोडा के RS सब-ब्रांड का सिग्नेचर कलर है। इस कलर को हाल ही में स्कोडा Octavia RS में भी देखा गया था, और अब इसे Elroq RS में देखने के लिए मिलेगा।
- इसके अलावा, इसके फ्रंट बम्पर को नया रूप दिया गया है और इसके ORVMs, रूफ रेल्स, और फेंडर के ऊपर RS की बैजिंग दी गई है। इसमें एरो-ऑप्टिमाइज्ड एलॉय व्हील्स को विजन 7S कॉन्सेप्ट जैसा डिजाइन दिया गया है। इसमें 21 इंच के व्हील्स दिए गए हैं और साथ ही Skoda Crystal Lighting एंग्रेविंग की गई है।
Skoda Elroq RS का इंटीरियर
इसके इंटीरियर में खास स्पोर्टी बदलाव किए गए हैं। इसके स्पोर्ट्स सीट्स और स्टीयरिंग व्हील पर खास ध्यान दिया गया है। इसमें 13 इंच का केंद्रीय इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, एंबियंट लाइट्स और वायरलेस चार्जिंग पैड को शामिल किया गया है।
Skoda Elroq RS की बैटरी और ड्राइविंग रेंज
कंपनी ने अभी तक इसकी बैटरी पैक की खासियत के बारे में नहीं बताया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इसमें 85kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है। इस बैटरी पैक के साथ इममें RWD इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकता है, जो 326 हॉर्सपावर की पावर जनरेट कर सकता है। इसमें 560 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है।
भारत में कम होगी लॉन्च?
स्कोडा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार सितंबर 2025 तक लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसमें स्कोडा एन्याक, एन्याक कूपे और एलरॉक जैसे मॉडल में एक हो सकती है। बात करें Skoda Elroq RS की भारत में लॉन्च होने की तो कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसी बीच, Skoda Octavia RS को कंपनी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे भारत फुल इंपोर्ट के रूप में लाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।