Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगल चार्ज पर 240KM की ड्राइविंग रेंज देगा Simple One EV, एथर 450X से कई मामलों में होगा आगे!

    भारत में जल्द लॉन्च होने वाले सिंपल एनर्जी की तरफ से सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च से पहले कुछ जानकारियां सामने आई हैं। माना जा रहा है कि इसमें सेग्मेंट के बेस्ट अंडरसीट स्टोरेज के साथ कई खासियतें देखने को मिलेंगी।

    By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Wed, 11 Aug 2021 10:57 AM (IST)
    Hero Image
    सेगमेंट के कई बेस्ट फीचर्स के साथ आएगा सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 15 अगस्त, 2021 को लॉन्च के लिए तैयार है। अपने लॉन्च के बेहद करीब इस स्कूटर के निर्माता द्वारा वाहन की नई जानकारियों का खुलासा किया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नया सिंपल ई-स्कूटर 30-लीटर का बड़ा अंडर सीट स्टोरेज प्रदान करेगा। यह इसके कट्टर प्रतिद्वंद्वी एथर 450X में दिये गए 22-लीटर के अंडरसीट स्टोरेज एरिया से काफी ज्यादा है। वहीं इसके अलावा 15 को ही लॉन्च होने वाले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी जबरदस्त अंडर सीट स्टोरेज मिलने का दावा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में सिंपल एनर्जी ने खुलासा किया है कि कंपनी देशभर में सिंपल लूप चार्जिंग नेटवर्क सेटअप करेगी। यह शुरुआती चरण में 300 से अधिक स्टेशनों सहित एक फास्ट चार्जिंग नेटवर्क होगा। यह ई-स्कूटर को मात्र 60 सेकंड या 1 मिनट में 2.5 किमी तक चलने के लिएए चार्ज कर सकेंगे। चार्जिंग को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए, ईवी निर्माता शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्तरां आदि के साथ साझेदारी करेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें, नए सिंपल ई-स्कूटर में टचस्क्रीन ऑन-बोर्ड नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक ट्रायएंगल एलईडी डीआरएल, ब्लैक की पेशकश करेगा। इसके अलावा इसमें ग्रैब रेल, हैंडलबार माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स और एलईडी टेललैंप्स दिये जाएंगे।

    इसके पॉवर सिस्टम की बात की जाए तो नए सिंपल ई-स्कूटर में 4.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक शामिल होने की संभावना है जो 240kms तक की रेंज पेश करेगा। यह स्कूटर महज 3.6 सेकंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा और 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करेगा। मौजूदा एथर 450X की तुलना में आगामी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट होगा और हाई रेंज की पेशकश करेगा। बता दें एथर 450X में 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 116 किमी की ड्राइविंग रेंज दी गई है।

    सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में पेश किया जाएगा। पहले चरण में इसे पंजाब, दिल्ली, गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और केरल सहित 13 राज्यों में उपलब्ध कराया जाएगा। नए सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 1.10 लाख रुपये से 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।