शॉर्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर ने खरीदी ये लग्जरी कार, नंबर प्लेट ने बटोरी खूब सुर्खियां
अशनीर ग्रोवर के गैराज में कई शानदार कारों का कलेक्शन है। नवीनतम मेबैक एस क्लास के अलावा उनके कार कलेक्शन में कथित तौर पर एक ऑडी ए 6 पोर्श केमैन एक मर्सिडीज बेंज और एक टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। शॉर्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर एक नई लग्जरी कार खरीदकर सुर्खियों में और वजह कुछ और नहीं बल्कि उनकी नई गाड़ी के नंबर प्लेट है, जिसमें उन्होंने रजिस्ट्रेशन नंबर के जगह पर अपना नाम लिखवाया है। अशनीर ने जो लग्जरी गाड़ी खरीदी है उसका नाम Mercedes-Maybach S650 है। आइये जानते हैं कितनी महंगी है मर्सिडीज की ये लग्जरी कार और क्या है इसकी खासियत
अशनीर ग्रोवर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से Mercedes-Maybach S650 की तस्वीर पोस्ट की जहां वह गाड़ी के बगल खड़े होकर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्रोवर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर "नई नंबर प्लेट" कहते हुए एक कैप्शन के साथ एक पलक इमोजी के साथ तस्वीर साझा की है।
कीमत
कीमत की बात करें तो, इस लग्जरी सेडान की कीमत इस समय लगभग 2.5 करोड़ के आसपास है।
इंजन
इंजन की बात करें तो, मायबाक एस-क्लास लिमोजिन के साथ कंपनी ने दो इंजन विकल्प उपलब्ध कराए हैं। इसमें एक 4.0 लीटर V8 बाई-टुर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 469 बीएचपी और 700 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें AWD सिस्टम है।
अशनीर ग्रोवर कार कलेक्शन
अशनीर ग्रोवर के गैराज में कई शानदार कारों का कलेक्शन है। नवीनतम मेबैक एस क्लास के अलावा, उनके कार कलेक्शन में कथित तौर पर एक ऑडी ए 6, पोर्श केमैन, एक मर्सिडीज बेंज और एक टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
Mercedes-Benz India के MD और CEO मार्टिन श्वैंक के अनुसार कंपनी भारत में इसी साल 10 नई कारें लॉन्च करने वाली है जिनमें से एक QUS इलेक्ट्रिक कार होगी। Mercedes-Maybach S-Class को शानदार स्टाइल और डिजाइन में पेश किया गया है जिसका बोनट और ग्रिल सबसे पहले नजरों में आते हैं। कार को 19-इंच के रेट्रो मोनोब्लॉक डिजाइन वाले व्हील्स दिए गए हैं। S-Class Limousine 5.7 मीटर लंबी कार है जिसे 1.3 करोड़ माइक्रो मिरर्स वाले डिजिटल हेडलैंप्स दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।