Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर 2024 में Hyundai की 64 हजार से ज्यादा बिकी गाड़ियां, CNG मॉडल में हुई 13.8% की बढ़ोतरी

    hyundai sales in india हुंडई मोटर इंडिया ने सितंबर 2024 के लिए 64201 गाड़ियों की बिक्री की है। इसमें से घरेलू बिक्री की संख्या 51101 यूनिट्स और निर्यात हुई गाड़ियों की संख्या 13100 यूनिट्स है। इसके साथ ही कंपनी ने 2024 में 577711 यूनिट्स की कुल थोक बिक्री हासिल कर ली है। इस बिक्री के साथ कंपनी दूसरी नंबर पर बनी हुई है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 01 Oct 2024 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    सितंबर 2024 में हुंडई की गाड़ियों की बिक्री।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने सितंबर 2024 के लिए अपने बिक्री परफॉर्मेंश की घोषणा कर दी है। सितंबर 2024 में कंपनी की कुल 64,201 गाड़ियों की बिक्री हुई है, इसमें घरेलू और निर्यात दोनों संख्याएं शामिल है। नई गाड़ियां लॉन्च करने के साथ ही अपने SUV सेगमेंट को बढ़ाने के बावजूद पिछले साल की तुलना में Hyundai Motor की गाड़ियों की कुल बिक्री में कमी देखे के लिए मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर 2024 में Hyundai की बिक्री

    हुंडई की सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है। इनकी सितंबर 2024 में कुल 13.8 प्रतिशत बिक्री हुई है। इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा इनकी हुंडई एक्सटर और ग्रैंड आई10 निओस की बिक्री हुई है। इसके अलावा हुंडई क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर ने सितंबर 2024 में कंपनी की कुल बिक्री में 70 प्रतिशत का योगदान दिया है।

    यह भी पढ़ें- Sonet की मांग से Kia को हुआ फायदा, September 2024 में हुई 23 हजार से ज्‍यादा गाड़ियों की बिक्री

    बिक्री में दूसरी नंबर पर रही हुंडई

    सितंबर 2024 में हुंडई की घरेलू बिक्री के मामले में 51,101 बिकी, जो सितंबर 2023 की तुलना में 5.79% कम है। पिछले साल 54,241 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। हुंडई ने गाड़ियों की बिक्री में दूसरा स्थान बरकरार रखा है। एक्सपोर्ट के मामले में गिरावट देखने के लिए मिली है। सितंबर 2024 में 13,100 यूनिट शिप की गईं, जबकि पिछले साल 2023 में इसी महीने 17,400 यूनिट शिप की गई थीं, यानी एक्सपोर्ट में 24.71% की गिरावट देखने के लिए मिली है।

    तिमाही में इतनी रही बिक्री

    तिमाही परफॉर्मेंस के मामले में हुंडई ने घरेलू और निर्यात दोनों क्षेत्रों में गिरावट देखी है। कंपनी ने तिमाही 2024 में कुल 1,91,939 यूनिट की बिक्री हुई, जो साल 2023 में बेची गई 2,09,777 यूनिट की तुलना में 8.50% कम है। इसके साथ ही घरेलू बिक्री में 5.75% की गिरावट और निर्यात में 17.07% की गिरावट देखने के लिए मिली है।

    यह भी पढ़ें- Toyota की बिक्री में हुई 14 फीसदी की बढ़ोतरी, September 2024 में कंपनी ने बेची 26847 गाड़ियां