Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 Kmpl का माइलेज देती हैं ये सनरूफ वाली Sedan, जानें कितनी है कीमत

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 09 Apr 2020 10:51 PM (IST)

    आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो सनरूफ फीचर वाली सेडान कारों के बारे में बता रहे हैं। (फोटो साभार Honda)

    18 Kmpl का माइलेज देती हैं ये सनरूफ वाली Sedan, जानें कितनी है कीमत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज के सनरूफ फीचर भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। कई कार निर्माता कंपनियां अपनी प्रीमियम कारों में सनरूफ का फीचर देने लगी हैं। आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो सनरूफ वाली सेडान के बारे में बता रहे हैं। यहां हम आपको इन दोनों सेडान के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत तक के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda City: इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda City में 1497cc का Water Cooled 4 Stroke SOHC i-VTEC Inline 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6600 Rpm पर 117.37 Hp की पावर और 4600 Rpm पर 145 Nm का टॉर्क जेनरटे करता है। माइलेज की बात की जाए तो होंडा इंडिया की ऑफिशियल साइट के अनुसार, (ARAI टेस्टिड) (MT) में 17.4 Kmpl का माइलेज दे सकती है और (CVT) में 18 Kmpl का माइलेज दे सकती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस सेडान के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। होंडा सिटी में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Honda City की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,91,000 रुपये है।

    Hyundai Verna: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hyundai Verna में पहला 1497cc का इंजन है जो कि 6300 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 144.15 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1493cc का इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं तीसरा 998cc का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 118.35 Hp की पावर और 1500-4000 Rpm पर 171.61 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Verna के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक/डिस्कब्रेक का विकल्प है। हुंडई वरना में सनरूफ का फीचर दिया गया है। कीमत के मामले में Hyundai Verna की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,30,585 रुपये है।