Mahindra Scorpio-N Bookings: स्कॉर्पियो-एन खरीदने वालों की लगी होड़, बुकिंग शुरू होने के मात्र 30 मिनट में बिके 1 लाख यूनिट्स
Mahindra Scorpio-N 2022 Bookings Mahindra And Mahindra ने अपनी विरासत को बनाए रखने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्कॉर्पियो एन की कीमत बजट फ्रेंडली रखा जहां बेस स्कॉर्पियो-एन वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप-टियर स्कॉर्पियो-एन वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के दिवाने तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, हाल ही में लॉन्च हुई इस गाड़ी का क्रेज इतना ज्यादा है कि बुकिंग विंडो खुलने के महज 30 मिनट के भीतर 1 लाख यूनिट्स गाड़ियां बिक चुकी हैं, जिसका कुल कीमत लगभग 18,000 करोड़ रूपये एक्स-शोरूम के आस पास आंकी गई है।
दिलचस्प बात है कि कंपनी को बुकिंग शुरू होने के मात्र एक मिनट के भीतर 25,000 गाड़ियों की बुकिंग की सूचना मिली।
वाहन निर्माता ने आज 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। लैडर-ऑन-फ्रेम एसयूवी वर्तमान में अपनी थर्ड जेनरेशन में है और इसे बनाए रखने के लिए एक लंबा इतिहास है। कार निर्माता ने उस विरासत को बनाए रखने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्कॉर्पियो एन की कीमत बजट फ्रेंडली रखा, जहां बेस स्कॉर्पियो-एन वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप-टियर स्कॉर्पियो-एन वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
स्कॉर्पियो एन 36 वेरिएंट में उपलब्ध
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 5 ट्रिम्स - Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L - और कुल 36 वेरिएंट में उपलब्ध है। डीजल वर्जन 23 वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि पेट्रोल वर्जन 13 वेरिएंट में पेश किया गया है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को 2 ट्रिम्स - S3+ और S11 को 7 और 9 सीट विकल्पों में पेश किया गया है।
स्कॉर्पियो-एन खरीदने के लिए मिल रहा लोन
Mahindra अपने ग्राहकों को FinN फाइनेंस योजनाओं के माध्यम से आसान भुगतान विकल्प भी दे रही है। यह 7 से 10 वर्षों के उच्चतम कार्यकाल के साथ 6.99 प्रतिशत के ब्याज पर और ऑन-रोड मूल्य निर्धारण के 100 प्रतिशत तक के हाई फंडिंग की पेशकश की जा रही है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की एक्स-शोरूम कीमत के अलावा रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एक्सेसरीज, शील्ड, एएमसी और लोन प्रोटेक्शन के लिए भी फंड दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।