Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Scorpio N हुई इतने लाख महंगी, 2 मिनट में पढ़ें वैरिएंट के अनुसार नई प्राइस लिस्ट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 07:01 PM (IST)

    जनवरी 2023 महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो एन एसयूवी के लिए रेंज में कीमतों में वृद्धि की है। वेरिएंट और पेट्रोल और डीजल ट्रिम्स की पसंद के आधार पर कीमतें अब 12.74 लाख रुपये से लेकर 24.05 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

    Hero Image
    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की नई कीमतें जानें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। स्कॉर्पियो-एन लवर्स के लिए अच्छी खबर नहीं है। पिछले साल लॉन्च हुए इस कार के दीवानों ने मात्र 30 मिनट के भीतर 1 लाख से अधिक गाड़ियों की बुकिंग कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 11.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च की गई इस गाड़ी की कीमतें आज से बढ़ गई हैं। आइये वैरिएंट वाइज इसकी कीमतों के बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पेट्रोल की कीमतें

    जनवरी 2023 महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो एन एसयूवी के लिए रेंज में कीमतों में वृद्धि की है। वेरिएंट और पेट्रोल और डीजल ट्रिम्स की पसंद के आधार पर कीमतें अब 12.74 लाख रुपये से लेकर 24.05 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। कीमतों में बढ़ोतरी उच्च लागत लागत को देखते हुए की गई है, जिसका एक हिस्सा अब ग्राहकों पर डाला जा रहा है।

    नई कीमतें जनवरी 2023 से प्रभावी हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पेट्रोल वेरिएंट अब बेस जेड2 एमटी 7 सीटर के लिए 12.74 लाख रुपये से शुरू होता है। यह 11.99 लाख रुपये की पिछली कीमतों के मुकाबले 6.26 प्रतिशत या 75,000 रुपये है।

    Z2 MT E, Z4 MT और Z4 MT E ट्रिम्स पर भी 75,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि Z8 MT और AT पर कीमतों में 65,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Mahindra Scorpio N Z8 L 6/7 सीटर वेरिएंट की कीमतों में 55,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जबकि Z8 L AT 6/7 सीटर की कीमत 15,000 रुपये बढ़ाकर 21.30 लाख रुपये कर दी गई है।

    Mahindra Scorpio N Diesel Prices – Jan 2023

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डीजल ट्रिम्स की बात करें तो कीमतें अब 13.24 लाख रुपये से लेकर 24.05 लाख रुपये तक हैं। बेस Z2 MT 7 सीटर 12.49 लाख रुपये के पुराने मूल्य से 6 प्रतिशत या 75,000 रुपये बढ़कर 13.24 लाख रुपये हो गया है। Z2 MT E, Z4 MT, Z4 AZT और Z4 MT AWD 7 सीटर ट्रिम्स में भी 75,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

    Mahindra Scorpio N Z6 MT और AT और Z8 MT और AT 7 सीटों के लिए भी कीमतों में 65,000 रुपये की वृद्धि की गई है, जबकि Z8 MT AWD 7 सीटर की कीमत में 1,01,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 20.95 लाख रुपये है। स्कॉर्पियो एन डीज़ल Z8 L AT AWD वैरिएंट का शीर्ष मूल्य अब 24.05 लाख रुपये है, जो पहले की कीमतों 23.90 लाख से 15,000 रुपये अधिक है।

    यह भी पढ़ें

    Auto Expo 2023 में जाएं तो जरूर देखें ये 5 चीजें, फोटो क्लिक करने के लिए लोग बेताब

    AUTO EXPO 2023 : बजट को करें तैयार! टाटा और मारुति लेकर आने वाली है अपनी दमदार सीएनजी कारें