Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ये हैं भारत की 3 सबसे सुरक्षित और बजट कारें, जानिए कीमत और इनके सेफ्टी फीचर्स

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2022 07:19 AM (IST)

    Safest Cars in India। भारत में कई ऐसी कारें हैं जो सुरक्षा के मामले में काफी अच्छी हैं। लेकिन आज हम यहां आपको भारत की 3 सेफेस्ट कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें ग्लोबल NCAP द्वारा 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। इनका बजट भी काफी कम है।

    Hero Image
    भारत की 3 सबसे सुरक्षित और बजट कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर हम कार खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले उसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं, क्योंकि परिवार और अपनी सेफ्टी सबसे जरूरी होती है। इसीलिए, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत की ऐसी 3 सेफेस्ट कारों की जानकारी, जो कम बजट में सबसे ज्यादा सेफ हैं। वहीं, इन गाड़ियों को ग्लोबल एनकैप द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी प्राप्त है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV300

    Mahindra XUV300 भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन की श्रेणी में कार को 4-स्टार रेटिंग मिली। इसके अलावा इस एक्सयूवी को ग्लोबल NCAP द्वारा सेफ्टी पुरस्कार भी मिला है। इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 20.0 kmpl है। वहीं, इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1497cc का इंजन देखने को मिलता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 7 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसओफिक्स माउंट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, हीटेड ओआरवीएम, 4-डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें 5 लोगों के बैठने की क्षमता दी गई है।

    Tata Altroz

    इस गाड़ी को भी सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग्स प्राप्त है। ये एक प्रीमियम हैचबैक गाड़ी है। टाटा अल्ट्रोज भारत में टॉप NCAP रेटेड कारों की सूची में आगे है। अपने बेहतरीन डिजाइन और दमदार फीचर्स के वजह से ये कार ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जाती है। टाटा अल्ट्रोज कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत 5.69 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, अगर इसके माइलेज की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 25.11 kmpl तक का माइलेज देखने को मिलेगा। वहीं, इसके इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 1399cc तक का इंजन देखने को मिलेगा। वहीं, अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, वॉयस अलर्ट, फॉग लैंप, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि देखने को मिलता है। इसमें 5 लोगों के बैठने की क्षमता दी गई है।

    Tata Nexon

    टाटा नेक्सन को भी ग्लोबल NCAP द्वारा 5/5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है। टाटा नेक्सन (Tata Nexon) खुद को पहली भारतीय निर्मित कार के रूप में अलग करती है, जिसे GNCAP से प्रतिष्ठित 5-स्टार रेटिंग मिली है। कार के क्रैश टेस्टेड मॉडल ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी की कैटेगरी में 17 में से 16.6 स्कोर किया। इसलिए, यह भारत में शीर्ष 5-स्टार रेटिंग कारों की हमारी सूची में आसानी से सबसे ऊपर है। इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.09 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसके माइलेज की बात करें तो इसमें 21.5 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है। इस एसयूवी में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ब्रेक डिस्क वाइपिंग, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, हिल-होल्ड असिस्ट, ESP, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX माउंट्स देखने को मिलता है। इसमें आपको 5 लोगों के बैठने की कैपेसिटी मिलती है।