Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield अपनी इस ऑफ-रोड बाइक को जल्द करेगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया पहला टीजर

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 07:29 PM (IST)

    टीजर में इस बाइक में पहले की तुलना में कई बदलाव देखने को मिले हैं। इसमें हेडलैंप काउल विंडशील्ड फ्रंट बीक फ्यूल टैंक और साइड पैनल में बदलाव शामिल हैं। हिमालयन 450 को मौजूदा मॉडल की तुलना अधिक भव्य दिखाई दे रहा है।

    Hero Image
    Royal Enfield Himalayan 450 को मिलेगा ये अपडेट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड ने आज अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिल Himalayan 450 का ऑफिसियल टीजर जारी किया है, जिसमें ये आने वाली बाइक काफी शानदार दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मोटरसाइकिल अगल साल की शुरूआत में लॉन्च हो सकती है। आइये जानते टीजर में क्या कुछ आया नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को कंपनी के एमडी ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिलचस्प नया वीडियो साझा किया है। पहली नज़र में यह हिमालय की तरह दिखता है जो लद्दाख क्षेत्र में कहीं नदी पार कर रहा है। वीडियो को देखते ही आप झट से पहचान सकते हैं कि ये हिमालयन ही है। आपको बताते चलें कि रॉयल एनफील्ड हिमालय बिक्री मामले में भी काफी आगे है। शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, टेस्टिंग 1, 2, 3।

    यह नई हिमालयन का पहला आधिकारिक टीज़र है, जिसे लोकप्रिय रूप से हिमालयन 450 के रूप में जाना जाता है। हालांकि टीज़र केवल फ्रंट एलईडी हेडलाइट दिखाता है। बिना किसी देरी के आपको बताते चलें कि टीजर में इस बाइक में पहले की तुलना में कई बदलाव देखने को मिले हैं। इसमें हेडलैंप काउल, विंडशील्ड, फ्रंट बीक, फ्यूल टैंक और साइड पैनल में बदलाव शामिल हैं। हिमालयन 450 को मौजूदा मॉडल की तुलना अधिक भव्य दिखाई दे रहा है।

    नई हिमालयन में 450cc का इंजन होगा, जो मैक्सिमम 40 bhp की पावर और 45 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह केटीएम 390 एडवेंचर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस की तुलना में इसे अधिक शक्तिशाली मशीन बनाता है। अपने मौजूदा स्वरूप में, Himalayan 24.3 बीएचपी और 32 एनएम की टॉर्प जेनरेट करती है। एक अन्य प्रमुख अपडेट मौजूदा 5-स्पीड यूनिट की जगह 6-स्पीड ट्रांसमिशन होगा।