Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield नए अवतार में लेकर आएगी दमदार बाइक, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 02:45 PM (IST)

    Royal Enfield upcoming bikes भारतीय बाजार में Royal Enfield एक से बढ़कर एक दमदार बाइक को लेकर आती है। आने वाले समय में भी कंपनी इसी को बरकरार रखेगी। चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन सी नई बाइक आने वाली है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Royal Enfield upcoming bikes list see all details here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार टू -व्हीलर है। रॉयल एनफील्ड इंडियन मार्केट में सबसे दमदार मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है। बुलेट को सबसे अधिक पसंद युवाओं द्वारा किया जाता है। इसलिए कंपनी समय समय पर युवाओं को पसंद आ जाए ऐसी मोटरसाइकिल लॉन्च करती है। अब तक कंपनी Hunter 350, Meteor 350, Himalayan 400, Interceptor 650, Continental GT 650 और Super Meteor 650 के साथ बाजार में राज कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें, वर्तमान समय में रॉयल एनफील्ड भारत में मिडिलवेट बाइक बाजार का 90 प्रतिशत और विदेशों में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का मालिक है। वहीं अपने बाजार को और भी मजबूत करने के लिए इस साल अपने और भी प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी। इसमें हिमालयन 450 रोडस्टर और शॉटगन 650 के साथ दो और मॉडल शामिल होंगे।

    रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

    मार्केट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के टेस्ट म्यूल्स को कई बार देखा गया है, और इस बाइक का डिजाइन काफी दमदार तरीके से किया गया है। बाइक में बिल्कुल नया 450cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो लिक्विड-कूलिंग के साथ आएगा। बाइक 40 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। इस बाइक का मुकाबला बीएमडब्लू जी 310 जीएस (34 बीएचपी) और केटीएम 390 एडवेंचर (43बीएचपी) से होगा।

    नई हिमालयन 450

    इंडियन मार्केट में अपने सेगमेंट में फर्स्ट फीचर्स के साथ आएगी। इसमें दो एलईडी फ्लैशर्स के साथ थ्री-इन-वन टेल लैंप सेटअप मिलता है। फ्लैशर में टर्न सिग्नल, इंडिकेटर और ब्रेक लाइट का काम करती है। इसके साथ ही इसमें एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और यूएसडी फोर्क्स, राइड मोड और राइड-बाय-वायर मिलता है।

    रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

    रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। कंपनी इस नए अवतार में लेकर आएगी। इस साल के अंत में इसे लाया जा सकता है। जैसा कि आप जानते हैं इसका डिजाइन शॉटगन 650 आरई एस 650 के सामान्य है। । पावर सेटअप में 649cc एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन मोटर होगी, जो सुपर  Meteor 650 से ली गई है।

    comedy show banner