Royal Enfield की ओर से 350 और 650 सीसी सेगमेंट पेश की जाएंगी ये 4 नई बाइक्स, जानें डिटेल्स
रॉयल एनफील्ड के जे-सीरीज इंजन प्लेटफॉर्म वाली क्लासिक 350 को 2021 में लॉन्च होने के बाद से ही ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन नाम को भी ट्रेडमार्क किया गया है और इसका इस्तेमाल आगामी 650 सीसी रेट्रो/मॉडर्न रोडस्टर के लिए किया जा सकता है। इसे 2025 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड की ओर से 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी सेगमेंट में नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। पॉपुलर क्लासिक सीरीज में अपडेटेड Classic 350, सिंगल-सीटर Goan Classic 350 और क्लासिक नेमप्लेट वाली फ्लैगशिप 650 सीसी मॉडर्न रेट्रो रोडस्टर आने की उम्मीद है। हम इनसे संबंधित अब तक की जानकारी लेकर आए हैं।
Updated Classic 350
रॉयल एनफील्ड के जे-सीरीज इंजन प्लेटफॉर्म वाली क्लासिक 350 को 2021 में लॉन्च होने के बाद से ही ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ब्रैंड के अन्य 350 सीसी मॉडल जैसे हंटर 350, बुलेट 350 और मीटियोर 350 ने भी प्रभावशाली बिक्री हासिल की है। निकट भविष्य में इन मॉडलों को भी मिड-लाइफ अपडेट मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx 15 अगस्त को मारेगी एंट्री, पहली झलक भी आई सामने; देखिए VIDEO
RE Goan Classic 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का सिंगल-सीट बॉबर वेरिएंट पेश किया जाएगा। कंपनी इसे संभवतः Goan Classic 350 नाम दे सकती है, क्योंकि ये ट्रेडमार्क दायर किया गया है। इस मॉडल में स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में रेज्ड हैंडलबार, व्हाइटवॉल टायर और अपडेटेड एर्गोनॉमिक्स शामिल होंगे। इस साल के अंत में गोवा में होने वाले मोटोवर्स 2024 में किए जाने की उम्मीद है।
Classic 650 Twin और Bullet 650
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन नाम को भी ट्रेडमार्क किया गया है और इसका इस्तेमाल आगामी 650 सीसी रेट्रो/मॉडर्न रोडस्टर के लिए किया जा सकता है। इसे 2025 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसे पहले ही भारत के साथ-साथ यूरोप में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। डिजाइन की बात करें,तो ये एक राउंड एलईडी हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट, वायर-स्पोक्ड फ्रंट और रियर व्हील, क्रोम एक्सेंट और सिग्नेचर पायलट लैंप से लैस होगी।
यह भी पढ़ें- MG Motor भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी ये 5 नए प्रोडक्ट, देखिए संभावित कारों की लिस्ट