Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Super Meteor 650 खरीदने का सपना हुआ महंगा, तीनों वेरिएंट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

    Royal Enfield Super Meteor 650 में 648cc एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 47bhp और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये वहीं यूनिट है जो RE 650cc ट्विन्स को पावर देती है। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 15 May 2023 07:42 AM (IST)
    Hero Image
    Royal Enfield Super Meteor 650 प्राइस लिस्ट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड की हालिया लॉन्च बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अधिक कीमत अदा करनी पड़ेगी, क्योंकि कंपनी ने इसके तीनों वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस खबर के माध्यम से आपको बताएंगे Royal Enfield Super Meteor 650 की नई कीमतों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Super Meteor 650 प्राइस लिस्ट

    भारतीय बाजार में Royal Enfield Super Meteor 650 की एक्स-शोरूम कीमतें अपडेट कर दी गई हैं, एंट्री-लेवल Astral वेरिएंट की कीमत अब 3,54,398 रुपये है। इंटरस्टेलर वेरिएंट की कीमत अब 3,69,622 रुपये है, जबकि हाई-एंड सेलेस्टियल विकल्प अब 3,84,845 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी ने केवल कीमतों में इजाफा किया है। इसमें कोई नया अपडेट या फिर नए फीचर्स को नहीं जोड़ा गया है।

    वेरिएंट और कलर ऑप्शन

    रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 को कुल 3 वेरिएंट में ऑफर किया जाता है, जिसमें एस्ट्रल, इंटरस्टेलर, सेलेस्टियल वेरिएंट शामिल हैं। एंट्री-लेवल एस्ट्रल वेरिएंट को तीन सिंगल-टोन रंगों- ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में पेश किया गया है। अगला अप मिड-स्पेक इंटरस्टेलर है, जिसका कलर सबसे अलग है। इस बाइक को आप ड्यूल टोन में देखेंगे, जिसमें ग्रे और ग्रीन कलर शामिल हैं। थर्ड वेरिएंट में भी ड्यूल टोन कलर आप्शन दिया जाता है, जिसमें रेड एंड ब्लू कलर शामिल हैं।

    Royal Enfield Super Meteor 650 इंजन

    Royal Enfield Super Meteor 650 में 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 47bhp और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये वहीं यूनिट है जो RE 650cc ट्विन्स को पावर देती है। हालांकि ये बीस्पोक मैपिंग और गियरिंग का इस्तेमाल करती है जो सिर्फ 2,500rpm पर 80% का पीक टॉर्क जनरेट करता है।