Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield की बिक्री में आया उछाल, कंपनी ने जनवरी 2024 में बेची 76,187 यूनिट

    जनवरी 2024 में रॉयल एनफील्ड ने 70556 यूनिट्स की बिक्री की और 5631 यूनिट्स का निर्यात किया है। जनवरी 2023 में ब्रांड ने 67702 यूनिट बेचीं और 7044 यूनिट निर्यात की हैं। इस प्रकार बिक्री में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई दूसरी ओर निर्यात में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Mon, 05 Feb 2024 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    Royal Enfield की बिक्री में उछाल आया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई स्थित दोपहिया वाहन निर्माता Royal Enfield ने 10 प्रतिशत YTD वृद्धि दर्ज की है। निर्माता ने 2023-24 में 7,61,246 यूनिट और 2022-23 में 6,91,116 यूनिट बेची हैं। जनवरी 2024 में, रॉयल एनफील्ड ने 76,187 यूनिट बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान उन्होंने 74,746 यूनिट सेल की हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RE की बिक्री में हुई बढ़ोतरी 

    जनवरी 2024 में रॉयल एनफील्ड ने 70,556 यूनिट्स की बिक्री की और 5,631 यूनिट्स का निर्यात किया है। जनवरी 2023 में ब्रांड ने 67,702 यूनिट बेचीं और 7,044 यूनिट निर्यात की हैं। इस प्रकार बिक्री में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन निर्यात में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Dzire facelift टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, हाइब्रिड इंजन और इन खूबियों के साथ मारेगी एंट्री

    YTD के संदर्भ में, रॉयल एनफील्ड ने 2023-24 में 7,00,829 यूनिट और 2022-23 में 6,10,520 यूनिट सेल की हैं। इस प्रकार, बिक्री का आंकड़ा 15 प्रतिशत बढ़ गया है। निर्यात के संदर्भ में 25 प्रतिशत की कमी आई है, क्योंकि वे 2022-23 में 80,596 यूनिट से गिरकर 2023-24 में 60,417 यूनिट हो गया है।

    कंपनी ने क्या कहा? 

    पिछले कुछ महीनों में रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में दो बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं। जनवरी 2024 महीने के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए, रॉयल एनफील्ड के सीईओ, बी गोविंदराजन ने कहा-

    पिछले कुछ महीने रॉयल एनफील्ड में हमारे लिए और दुनिया भर में मोटरसाइकिल उत्साही लोगों के लिए बहुत रोमांचक समय रहे हैं। हमारी हाल ही में लॉन्च की गई मोटरसाइकिलें सभी बाजारों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और हमने नए साल की शानदार शुरुआत की है। हमें विश्वास है कि हम आने वाले महीनों में अपनी विकास गति को बरकरार रखेंगे।

    नए प्रोडक्ट्स 

    नई मोटरसाइकिलों के अलावा, ब्रांड ने बुलेट 350 के लिए दो नई कलर स्कीम भी लॉन्च की हैं। वे मिलिट्री सिल्वर ब्लैक और मिलिट्री सिल्वर रेड हैं। जो बात इन रंगों को खास बनाती है वह यह है कि ये चांदी की पिनस्ट्रिप के साथ आते हैं, जिन्हें हाथ से पेंट किया गया है। नए कलर ऑप्शन, स्टैंडर्ड मॉडल से नीचे होंगे और इनकी कीमत 1.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी।

    यह भी पढ़ें- 2024 में टाटा लेकर आएगी ये दमदार गाड़ियां, Nexon iCNG और Tigor CNG AMT लिस्ट में शामिल