Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EICMA 2022 में उठा Royal Enfield Scrambler 650 से पर्दा, भारत में लॉन्च होने वाली इस बाइक में क्या होगा खास

    Royal Enfield Scrambler 650 बाइक को पेश कर दिया गया है। इसकी पहली झलक इटली में होने वाले EICMA 2022 ऑटो शो में देखने को मिली। वहीं भारत में भी इसकी टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है और इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

    By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2022 12:08 PM (IST)
    Hero Image
    Royal Enfield Scrambler 650 Revealed, See Full Features Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield Scrambler 650 Revealed: बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने इटली में हो रहे ऑटो शो EICMA 2022 में अपनी नई बाइक स्क्रैम्बलर 650 (Scrambler 650) को पेश किया है। यह वही बाइक है जिसे कुछ समय पहले भारत की सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया था। बता दें कि रॉयल एनफील्ड इन दिनों 650cc सेगमेंट में अपने तीन नए मॉडल्स को पेश करने वाली है। इस लिस्ट में रोडस्टर, क्रूजर, और एक स्क्रैम्बलर बाइके शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Scrambler 650 का लुक

    EICMA 2022 ऑटो शो में पेश हुई स्क्रैम्बलर 650 एथलेटिक प्रोफाइल के साथ नजर आती है। इसे ऑफ-रोड ट्रैक के लिए खास डिजाइन किया गया है और इसमें सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, राउंड लाइट्स जैसे फीचर्स को देखा गया है। एक झलक में देखने पर ऐसा लगता है कि इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विच, इंडिकेटर्स और टेल लैंप जैसे कुछ कंपोनेंट्स हंटर 350 से लिए गए हैं। इसके अप-साइड डाउन ट्रायंगल डिजाइन बाइक के स्पोर्टी लुक को बढ़ाने का काम करता है।

    Scrambler 650 में होगा दमदार इंजन

    ऑटो शो में पेश किए गए scrambler 650 मॉडल के पावरट्रेन के बारे में जानकारी पेश नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि इसमें 648cc पैरेलल-ट्विन मोटर को जोड़ा जा सकता है। यह इंजन 47bhp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। बता दें कि यह इंजन इससे पहले कंपनी के इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल 650 GT जैसे मॉडलों में भी देखा गया है।

    Scrambler 650 की अनुमानित कीमत

    Scrambler 650 को भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च करने की बात कही जा रही है। इसे 3.50 लाख रुपये में लाए जाने की बात कही जा रही है।

    ये भी पढ़ें-

    कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं है Air Pollution की जिम्मेदार, इन कारों से पर्यावरण को होता है सबसे ज्यादा नुकसान

    Disc Brake Holes: बाइक की डिस्क ब्रेक में आखिर क्यों किए जाते हैं छेद, सुरक्षा से जुड़ा है पूरा मामला