Move to Jagran APP

Royal Enfield Scram 650 और Classic 650 लॉन्च से पहले हुई स्पॉट, जानिए क्या होंगे फीचर्स

Royal Enfield Scram 650 और Classic 650 को लॉन्च से पहले परीक्षण के दौरान देखा गया है। जहां आगामी बाइक्स के हल्के-फुल्के डिजाइन की झलक देखने को मिली है। रॉयल एनफील्ड इस साल में तीन नई बाइक पोर्टफोलियो में जोड़ने की प्लानिंग कर रही हैं। जिनमें ये दो बाइक प्रमुख तौर पर शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Sat, 24 Feb 2024 05:25 PM (IST)Updated: Sat, 24 Feb 2024 05:25 PM (IST)
Royal Enfield Scram 650 और Classic 650 को परीक्षण के दौरान देखा गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। हाल ही में कंपनी की दो अपकमिंग बाइक्स को लॉन्च से पहले परीक्षण के दौरान देखा गया है। इसमें स्क्रैम 650 और क्लासिक 650 का नाम शामिल है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

Scram 650 और Classic 650 हुई स्पॉट

परीक्षण के दौरान सामने आई तस्वीरों से आगामी बाइक्स का समग्र डिजाइन पता चलता है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाली स्क्रैम 650 को इंटरसेप्टर बियर 650 नेमप्लेट के तहत पेश करेगी। हालाँकि आरई ने अभी तक इसके बारे में कोई संबंधित विवरण साझा नहीं किया है। इसके बारे में आने वाले दिनों में ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है।

परीक्षण के दौरान दिखी तस्वीरों से इनकी डिजाइन पता चलती है। क्लासिक 650 काफी हद तक लंबी क्लासिक 350 जैसा दिखती है, जबकि स्क्रैम 650 स्टेरॉयड पर इंटरसेप्टर 650 जैसा दिखता है। लॉन्च होने पर स्क्रैम 650 को इंटरसेप्टर बियर 650 नाम मिलने की संभावना है।

फीचर्स (संभावित)

इन अपकमिंग बाइक्स के कुछ फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। कहा गया है कि स्कैम 650 में सिंगल सीटिंग अरेंजमेंट देखने को मिलेगा। राउंड शेप में हेडलाइट सेटअप जो साइड में स्लीक इंडीकेटर्स द्वारा समर्थित होगा। इसमें स्टाइलिश स्पोक व्हील दिए जा सकते हैं।

वहीं, क्लासिक 650 को लेकर उम्मीदें हैं कि इसकी रूपरेखा Super Meteor 650 से मिलती-जुलती होगी। ध्यान दें ये सिर्फ अफवाहें हैं। कंपनी के द्वारा दोनों ही बाइक्स को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें- Mileage Tips For Bike: बाइक से अच्छा माइलेज प्राप्त करने के लिए गांठ बांधकर रख लें ये 5 बातें, कम खर्च में बनेगा काम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.