Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए बुरी खबर! कंपनी ने सभी मॉडल्स की बढ़ा दी कीमतें; जानें नई प्राइस

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sun, 17 Apr 2022 07:17 AM (IST)

    रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी सभी मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है जिसमें हाल ही में लॉन्च किए गए स्क्रैम 411 भी शामिल हैं नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ रॉयल एनफील्ड ने चुपचाप भारत में अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों में वृद्धि की है।

    Hero Image
    अप्रैल से बढ़ गई Royal Enfield के सभी मोटरसाइकिलों की कीमतें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड की सवारी करना अधिकतर युवाओं का सपना होता है। ऐसे में अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदने वाले हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। कंपनी ने भारत में बिक रही अपनी सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यहां तक कि रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में स्क्रैम 411 को लॉन्च किया था, कंपनी ने उसकी भी कीमतों में बढ़ोतरी की है। आइये जानते हैं नई प्राइस लिस्ट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयल एनफील्ड न्यू प्राइस लिस्ट

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया मूल्य वृद्धि हमारे बाजार में ब्रांड की रेंज के हर मॉडल को प्रभावित करती है। Royal Enfield Bullet 350की कीमत अब 1.56 लाख रुपये हो गई है, जबकि Bullet 350 X के किक-स्टार्ट मॉडल की कीमत 1.48 लाख रुपये हो गई है, इसके अलावा इलेक्ट्रिक-स्टार्ट मॉडल के लिए 1.63 लाख रुपये हो गई है।

    रॉयल एनफील्ड का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल - क्लासिक 350 - कई वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी Redditch सीरीज की कीमत अब 1.90 लाख रुपये, जबकि Halcyon सीरीज सिंगल-चैनल ABS वर्जन की कीमत अब 1.92 लाख रुपये हो गई है। वहीं इसके डुअल-चैनल ABS वर्जन की कीमत 1.98 लाख रुपये पहुंच गई है।

    Signals series की कीमत अब 2.10 लाख से शुरू है। Royal Enfield Classic 350 की डार्क रेंज (अलॉय व्हील्स के साथ) की कीमत अब रु 2.17 लाख रुपये हो गई है, जबकि क्रोम सीरीज की कीमत रु 2.21 लाख रुपये पहुंच गई है। अगला, हमारे पास Meteor 350 है, जहां फायरबॉल वैरिएंट की कीमत 2.5 लाख रुपये है, वहीं स्टेलर वैरिएंट के लिए 2.11 लाख रुपये और टॉप-स्पेक सुपरनोवा वेरिएंट की कीमत 2.22 लाख रुपये हो गई है।

    रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, और इसकी शुरुआती कीमतें अब बदल गई हैं। ग्रेफाइट कलर ऑप्शन के साथ स्क्रैम्बलर की कीमत इस समय 2.05 लाख रुपये है, जबकि ब्लेज़िंग ब्लैक और स्काईलाइन ब्लू कलर के साथ आने वाली स्क्रैम 411 को अब 2.07 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा व्हाइट फ्लेम और सिल्वर स्पिरिट कलर के साथ आने वाली स्कैम की कीमत 2.11 लाख रुपये हो गई है।

    नोट- उपर बताई गई कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली है, अन्य राज्यों में इन कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।