Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New 350cc Bikes: मन को मोह लेती हैं रॉयल एनफील्ड की ये धांसू बाइक्स, इंजन से लेकर लुक तक सब कुछ दमदार

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 06:08 PM (IST)

    अगर आप इस दिवाली अपने लिए एक नई बाइक लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके काम की है। नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड कुल 6 वेरिएंट में आती है इसके सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट में पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक भी है।

    Hero Image
    New 350cc Bikes : मनमोह लेती है रॉयल एनफील्ड की ये धांसू बाइक्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। New 350cc Bikes : त्योहारों का सीजन आ चुका है, इस धनतेरस और दिवाली कई लोग अपने घर खुशियों के रूप में नए वाहन को लेकर आते हैं। अगर आप भी अपने लिए एक नई 350cc मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इसकी लिस्ट लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक बेहतर बाइक खरीद सकते हैं। चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी बाइक शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEW ROYAL ENFIELD CLASSIC 350

    नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड कुल 6 वेरिएंट में आती है, जिसकी कीमत 1.90 लाख रुपये से 2.21 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) है। वहीं ये 349cc इंजन के साथ आती है जो 20.3bhp की पीक पावर और 27Nm  का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी 5-स्पीड गियरबॉक्स  द्वारा की जाती है। नया आरई क्लासिक 350 डुअल-चैनल एबीएस के साथ 300 मिमी फ्रंट और रियर में 270 मिमी मोटर के साथ आता है। इसके सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट में पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक भी है।

    ROYAL ENFIELD HUNTER 350

    कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को अगस्त 2022 में लॉन्च किया था। वहीं ये सबसे किफायती कीमत में आती है। बाइक कुल तीन वेरिएंट्स - रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रेबेल में आती है। जिसकी कीमत 1.49 लाख रुपये, 1.63 लाख रुपये और 1.66 लाख रुपये है। ये जे-प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किए जाने वाला ब्रांड का तीसरा मॉडल है। ये पावर के लिए ये 349cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल करता है। जो 20.2bhp और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    ROYAL ENFIELD METEOR 350

    Royal Enfield Meteor 350 तीन ट्रिम्स , फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में रखा जाता है। इस बाइक की कीमत 2.01 लाख रुपये से शुरू होकर 2.19 लाख रुपये तक जाती है। इस बाइक में 349cc, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 20.2bhp और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फीचर्स के तौर पर कलर टीएफटी डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है।

    ये भी पढ़ें- 

    Volkswagen Diwali 2022 discount : इस एसयूवी पर मिल रहा है 1 लाख रुपये तक का डिस्काउट, चूके तो नहीं मिलेगा मौका

    बस कुछ ही महीनों की मेहमान हैं ये गाड़ियां, लिस्ट में हैं इन कंपनियों के मॉडल, जानें क्या है वजह

    comedy show banner
    comedy show banner