Royal Enfield Meteor 350 का ट्रिपर बिना नेटवर्क भी करता है काम, हर मोड़ की डीटेल्स दिखाता है डिस्प्ले में
ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी कहते हैं। ये एक गूगल पावर्ड नेविगेशन सिस्टम है जो Meteor 350 के सभी मॉडल्स में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया जाएगा। ये सिस्टम उस वक्त भी काम करता है जब आप नो-नेटवर्क एरिया से गुजरते हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield ने हाल ही में अपनी रेट्रो क्रूजर स्टाइल बाइक Meteor 350 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को थंडरबर्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर मार्केट में उतारा गया है। इस बाइक में वैसे तो कई बेहतरीन फीचर्स हैं लेकिन इसके सबसे जरूरी फीचर की बात करें तो ये ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम है जो राइडर को उनकी मंजिल पर पहुंचाने का काम करता है।
ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी कहते हैं। ये एक गूगल पावर्ड नेविगेशन सिस्टम है जो Meteor 350 के सभी मॉडल्स में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया जाएगा। आपको इस नेविगेशन की सबसे बड़ी खासियत जानकर हैरानी होगी। दरअसल ये सिस्टम उस वक्त भी काम करता है जब आप नो-नेटवर्क एरिया से गुजरते हैं।
आपको बता दें कि ट्रिपर के दो पार्ट्स हैं जिनमें पहला Royal Enfield Meteor 350 में लगा हुआ डेडिकेटेड डिस्प्ले है जिसपर आप टर्न बाय टर्न नेविगेशन देख सकते हैं वहीं दूसरा रॉयल एनफील्ड मोबाइल ऐप है। आप अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ की मदद से Royal Enfield Meteor 350 से जोड़ना होता है इसके बाद आपको ऐप में जाकर अपनी लोकेशन सेट करनी होती है। इसके बाद ट्रिपर आपको Meteor 350 के डेडिकेटेड डिस्प्ले में टर्न बाय टर्न नेविगेशन दिखाता है। आपको बता दें कि ये सिस्टम बेहद सटीक नेविगेशन बताता है।
जो लोग बाइक से एडवेंचर पर जाने का शौक रखते हैं उनके लिए ये सिस्टम बेहद जरूरी है क्योंकि कई बार पहाड़ी और जंगल भरे इलाकों में नेटवर्क पूरी तरह से चला जाता है जिसकी वजह से आप रास्ता भटक सकते हैं ऐसे में ट्रिपर नो-नेटवर्क एरिया में भी आपको रास्ता बताता है और बिना रुके काम करता है।
Royal Enfield Meteor 350 में लगे हुए ट्रिपर के बारे में कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है और एक वीडियो भी जारी किया गया है। इस वीडियो में ट्रिपर की खासियतों और इसके काम करने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया गया है। अगर आप भी एडवेंचर के शौक़ीन हैं तो ये बाइक आपके लिए परफेक्ट एडवेंचर मशीन साबित हो सकती है।
Royal Enfield Meteor 350 में कंपनी ने जबरदस्त क्षमता वाला जी-सीरीज़ का 349cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया है। ये इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा जेनरेट करता है। इस इंजन को इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया गया है। ये इंजन 5-स्पीड कंटीन्यूअस मेश गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Royal Enfield Meteor 350 को 3 ट्रिम्स में उतारा गया है जिसमें फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा शामिल हैं। फायरबॉल एंट्री लेवल वेरिएंट है जबकि अन्य टॉप वेरिएंट है। आपको बता दें कि इन वेरिएंट की कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू होकर 1.9 लाख रुपये तक जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।