Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Meteor 350 के एक्सेसरीज की पूरी लिस्ट जारी, बाइक को मिलेगा नया लुक, जानें कीमत

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:50 PM (IST)

    नई Royal Enfield Meteor 350 के एक्सेसरीज भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुके हैं। कंपनी ने सीट कवर लगेज सॉल्यूशन समेत कई एक्सेसरीज पेश किए हैं। इन एक्सेसरीज के इस्तेमाल से Meteor 350 को आरामदायक और स्टाइलिश बनाया जा सकता है। राइडर की जरूरतों को ध्यान में रखकर एक्सेसरीज को किफायती कीमत पर लाया गया है जिसमें इंजन गार्ड और सुरक्षा हैंडलबार फूटपेग्स और मिरर टूरिंग और लगेज शामिल हैं।

    Hero Image
    Royal Enfield Meteor 350 की एक्सेसरीज को जारी किया गया।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। नई Royal Enfield Meteor 350 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अब इसके कई एक्सेसरीज को भी पेश कर दिया है। इन एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते आप अपनी क्रूजर बाइक Meteor 350 और भी ज्यादा आरामदायक, टूरिंग के लिए बेहतर और स्टाइलिश बना सकते हैं। इस एक्सेसरीज में सीट कवर से लेकर लगेज सॉल्यूशन तक की चीजों को शामिल किया गया है। इन एक्सेसरीज को राइडर की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयारा किया गया है। इन्हें किफायती कीमत में लेकर आया गया है। आइए Meteor 350 के एक्सेसरीज के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meteor 350 के एक्सेसरीज की लिस्ट और कीमतें

    एक्सेसरी एक्सेसरी का नाम कीमत (रुपये में)
    सीट और बैकरेस्ट ब्लैक/ब्राउन प्लीटेड सीट कवर 1,100
    ब्लैक/ब्राउन टूरिंग राइडर सीट 4,000
    ब्लैक/ब्राउन लो राइडर सीट 3,000
    ब्लैक/ब्राउन टूरिंग पैसेंजर सीट 2,550
    पैसेंजर बैकरेस्ट पैड (ब्राउन) 1,100
    पैसेंजर बैकरेस्ट माउंट्स (ब्लैक) 2,550 / 2,800
    इंजन गार्ड और सुरक्षा सिल्वर/ब्लैक ट्रेपेजियम इंजन गार्ड 3,250 / 3,000
    सिल्वर/ब्लैक ऑक्टागोन इंजन गार्ड 3,550 / 3,000
    सिल्वर/ब्लैक एयरफ्लाई इंजन गार्ड 4,550 / 4,000
    सिल्वर/ब्लैक एयरफ्लाई इवो इंजन गार्ड 4,300 / 3,650
    सिल्वर/ब्लैक सम्पगार्ड 3,150 / 3,350
    इंजन गार्ड माउंट 1,050
    हैंडलबार, फूटपेग्स और मिरर ब्लैक टूरिंग हैंडलबार 3,550
    ब्लैक ड्रैग हैंडलबार किट 4,150
    डीलक्स फूटपेग्स 2,700
    बार एंड मिरर माउंट्स 700
    टूरिंग और लगेज ब्लैक प्रीमियम लॉन्ग हॉल पैनियर्स 19,100
    ब्लैक कम्यूटर पैनियर 2,400
    मॉडर्न सॉफ्ट पैनियर्स 13,100
    ब्लैक कम्यूटर वाटरप्रूफ इनर बैग 1,500
    ब्लैक कम्यूटर पैनियर रेल 2,250
    ब्लैक लॉन्ग हॉल पैनियर रेल्स 4,000
    ब्लैक सॉफ्ट पैनियर रेल्स 3,550
    अन्य एक्सेसरीज टूरिंग स्क्रीन 3,650
    टिन्टेड फ्लाईस्क्रीन 2,400
    सिल्वर/ब्लैक LED इंडिकेटर्स 4,800
    सिल्वर/ब्लैक ऑयल फिलर कैप 1,100
    वाटर रेसिस्टेंट बाइक कवर (ब्लैक/नेवी) 1,150

    2025 Royal Enfield Meteor 350: इंजन स्पेसिफिकेशन

    Meteor 350 को 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन से लैस किया गया है। यह 20.2 hp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है । इसे शहर में स्मूथ राइड और हाईवे पर आरामदायक क्रूजिंग के लिए ट्यून किया गया है।